बरसात के पानी से होने वाली बीमारी डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान \ Take special care of these things to avoid dengue and malaria caused by rain water
बारिश का मौसम चल रहा है बारिश के ही साफ पानी में डेंगू और मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी के मच्छर पनपते हैं अगर हम इन मच्छरों से बचने के लिए कोई उपाय नहीं करते हैं तो यह हमें और हमारे बच्चों को बीमार कर सकते हैं इससे बचने के लिए हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा
बारिश का पानी है खतरनाक –
हाल ही के समय में जोरदार बारिश होने के कारण देश के बहुत से राज्यों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुके हैं पानी भरने के कारण वहां पर गंदगी और बदबू भी बढ़ती जा रही है ऐसे पानी में डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मच्छर पैदा होते हैं
आज हम आपको बारिश के पानी में हुए मच्छरों से बचने का इलाज बताएंगे डॉक्टर से हमने बातचीत की उनसे हमने पूछा कि बारिश के मौसम में बीमारियां अधिक होने का खतरा क्यों बढ़ जाता है उन्होंने अपना जवाब दिया कि बरसात के मौसम में तापमान में निरंतर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जिसके कारण हमारे इम्यूनिटी सिस्टम असर पड़ता है जिसके कारण हमारा इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है हमें बीमारी होने का खतरा बढ़ता रहता है Take special care of these things
जलभराव और ज्यादा बारिश के कारण कुछ ऐसी बीमारी है जो कि लगभग लगभग सभी के शरीर में होती है शरीर पर दाद होना आंखों में जलन लगना इन सभी बीमारियों का कारण है गंदा पानी इन सभी से छुटकारा पाने के लिए ध्यान रखने की आवश्यकता है हम अपने आसपास कहीं पर भी बारिश का पानी होने ना दें बारिश के मौसम में सूर्य नहीं निकलने के कारण हमारे शरीर में विटामिन डी की भी कमी हो जाती है जिससे हमारे शरीर में किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होती है
कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान –
अगर आपको अपने परिवार और स्वयं को इन बीमारियों से बच्चे रहना है तो आप साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, बाहर का कोई भी खाना ना खाएं, हमेशा साफ पानी पिए, जिन व्यक्तियों को एलर्जी होती है उनके संपर्क में ना आए, पूरी बाजू के कपड़े पहने, अगर घर के आसपास कहीं पर भी पानी भरा हुआ है तो उसे जल्दी से जल्दी सुखाएं Take special care of these things
1 thought on “बरसात के पानी से होने वाली बीमारी डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान \ Take special care of these things to avoid dengue and malaria caused by rain water ”