MAXLIVENEWS.COM
रेप करने के साथ युवती से लिए 22 लाख रुपए श्रीगंगानगर \ Sriganganagar took 22 lakh rupees from a girl along with raping
राजस्थान रेप का राज्य बनता जा रहा है राज्य में हर रोज रेप के नए नए मामले सामने आ रहे हैं यह मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है जहां पर एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करने वाले युवक ने युवती को शादी का झांसा देते हुए रेप किया Sriganganagar took 22 lakh rupees
रायसिंहनगर-
श्रीगंगानगर जिले में स्थित रायसिंहनगर की खबर है जहां पर एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करने वाले व्यक्ति ने युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा
युवती के द्वारा दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी विकास उसके घर से कुछ दूरी पर किराए पर रहता था इस दौरान विकास की युवती के साथ जान पहचान हुई दोनों की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होने लगी इसी दौरान 2022 अगस्त में उसकी नौकरी एक प्राइवेट संस्थान में लग जाती है जहां पर विकास पहले से काम कर रहा होता है इसी दौरान विकास ने शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए विकास ने उसके असली वीडियो और फोटो खींच लिए इन्हीं वीडियो और फोटोस को दिखाकर युवती को लगातार ब्लैकमेल करने लगा Sriganganagar took 22 lakh rupees
युवती को किया ब्लैकमेल-
विकास लगातार युक्ति को अश्लील वीडियो और फोटोस की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करता रहता था इसके बाद एक दिन युवती को विकास ने शादी करने से मना कर दिया और रायसिंहनगर में अपने दोस्त के क्वार्टर पर ले जाकर कई बार उसके साथ रेप किया आरोपी ने अगस्त 2022 में श्रीगंगानगर के एक होटल में युवती के साथ रेप किया अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देखकर पीड़िता को शिमला, कुल्लू और मनाली जैसे स्थानों पर ले जाकर वहां पर भी रेप किया Sriganganagar took 22 lakh rupees

ब्लैक मेलिंग के साथ-साथ मांगे पैसे-
विकास ब्लैकमेल करने के काम को लगातार जारी रखते हुए आरोपी युवती से ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता है आरोपी ने बार-बार युवती से पैसे मांगे युवती से आरोपी ने अपने दोस्त के और अपने खातों में 15 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए इसी के साथ युवती से आरोपी ने ₹7 लाख नगद भी लिए युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उससे अभी भी ₹10 लाख की और मांग कर रहा है
और अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी बाध्य कर रहा है आरोपी को रुपए नहीं देने और शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने प्राइवेट संस्था के एक अन्य कर्मचारी को अपने साथ शामिल कर लिया और उसे भी युवती की फोटोस और वीडियोस दिखा दी जिससे वह व्यक्ति भी युवती को ब्लैकमेल करने लगा संबंधित कर्मचारी भी युवती के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा युवती के द्वारा ऐसा नहीं करने पर विकास के द्वारा फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा आरोपी के साथी ने युक्ति को कई बार फोन करके परेशान किया है Sriganganagar took 22 lakh rupees
रेप करने के साथ युवती से लिए 22 लाख रुपए श्रीगंगानगर \ Sriganganagar took 22 lakh rupees from a girl along with raping
3 thoughts on “रेप करने के साथ युवती से लिए 22 लाख रुपए श्रीगंगानगर \ Sriganganagar took 22 lakh rupees from a girl along with raping ”