12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
बार-बार सरकार बदलने की परंपरा गलत- सोहनलाल लदोईया \ The tradition of frequent change of government is wrong – Sohanlal Ladoiya
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सोहनलाल लदोईया का रावतसर में जोरदार स्वागत
राजस्थान में चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहे हैं उसी प्रकार से कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी कमर करती हुई जा रही है कांग्रेस के दिग्गज नेता राजस्थान में जगह-जगह भ्रमण करके कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं
सोहनलाल लदोईया-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सोहनलाल लदोईया के रावतसर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विश्व कर्मा मंदिर धर्मशाला में जोरदार स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया ।
लदोईया का रावतसर में जोरदार स्वागत-
इस अवसर पर CWC चैयरमेन जितेन्द्र गोयल, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रणजीत किरोड़ीवाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सोहन लदोईया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस बार क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
वही राज्य सरकार की योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिले इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक गांव व कस्बे में मंहगाई राहत कैंपों का आयोजन कर प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। पिछले काफी समय से प्रदेश में सरकार बदलने की चलती आ रही परम्परा को तोडऩा है।
इससे पहले पल्लु, पूरबसर, बमरसर, धन्नासर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बद्रीप्रसाद सिराव, सरपंच कृष्ण पाटोदिया, सार्दुल सिंह बिजारणीयां, धर्मपाल सुथार, , ओमप्रकाश पाटोदिया सहित सैकडों सदस्य मौजूद रहे। The tradition of frequent change of government is wrong
1 thought on “बार-बार सरकार बदलने की परंपरा गलत- सोहनलाल लदोईया \ The tradition of frequent change of government is wrong – Sohanlal Ladoiya”