12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
छप्पर में आग लगने से पशुओं की मौत \ Livestock died due to fire in thatch
रावतसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेरूसरी में छप्पर में आग लगने से पशुधन का नुकसान पहुंचने की सूचना है। जानकारी के अनुसार भेरूसरी के चक्क दो केडीएम में स्थित भीम सिंह राजपूत के खेत में काश्त कर रहे इंद्राज बाजीगर के छप्पर में आग लगने की यह घटना हुई है ।
पूरा मामला –
इस घटना में आग से झुलस कर दो गाय और दो बकरी की मौत हो गई व एक गाय घायल है जिसका का उपचार किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर इस घटना के मुख्य वजह छप्पर के ऊपर से गुजरती l & t विद्युत लाइन में हुई स्पार्किंग को ही माना जा रहा है ।
इस घटना में काश्तकार को मवेशी मर जाने से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है स्थानीय लोगों के अनुसार काश्तकार इंद्राज बाजीगर की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है Livestock died due to fire in thatch