16 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
चूरू रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर चलते ट्रक से गिरा चिकनाई युक्त केमिकल दर्जनों बाइक सवार गिरे \ Dozens of bike riders fell after a lubricating chemical fell from a truck moving on the road in front of Churu railway station.
चूरू जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के सामने एक ट्रक से गुरुवार को चिकनाई युक्त केमिकल गिरने के कारण दर्जनों बाइक सवार केमिकल से फिसल कर गिरने लगे तथा बहुत से बाइक सवार हुए हैं चोटिल हद तो तब हो गई जब कार और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन भी चिकनाई युक्त केमिकल से फिसलने लगे वाहनों से लगकर यह चिकनाई के साथ दुर्गंध युक्त केमिकल पूरे पूरे शहर में ही नहीं बल्कि लोगों के घरों तक पहुंच गया Dozens of bike riders fell after a lubricating chemical fell from a truck moving
सारे मार्केट के अंदर केमिकल की दुर्गंध फैल गई इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की हो गई जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ खबर के मुताबिक केमिकल युक्त एक टैंकर चूरू से होते हुए जा रहा था चूरू रेलवे स्टेशन के सामने टैंकर ने जब ब्रेक लगाया उस समय टैंकर में मौजूद दुर्गंध युक्त केमिकल सड़क पर बिखर गया इस केमिकल की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरने लगे Dozens of bike riders fell after a lubricating chemical fell from a truck moving

केमिकल की गई स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन को जब इस घटना की सूचना दी गई तो नगर परिषद की दमकल टीम आकर पानी की बौछार से इस केमिकल को साफ किया
राजकीय लोहिया कॉलेज के सामने स्टूडेंट्स ने सड़क पर मिट्टी डाली तब जाकर दुर्घटनाओं से निजात मिल सकती हालांकि केमिकल की दुर्गंध अभी भी बरकरार है Dozens of bike riders fell after a lubricating chemical fell from a truck moving
