बस और कार की भिड़ंत 7 की मौत दो गंभीर \ Bus and car collision 7 killed two serious
कार और लोक परिवहन बस के बीच में भिड़ंत हुई है भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई है हादसे के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं यह हादसा नागौर की बाढ़डी चौराहे पर शनिवार शाम हुआ हादसे में मरने वाले लोग सीकर में स्थित बिसायति चौक के रहने वाले बताए जा रहे हैं
खबर के मुताबिक यह हादसा नागौर से सीकर आते समय हुआ था कार में सवार एक ही परिवार के लोग थे सड़क पर हुआ यह हादसा इतना खतरनाक था कि कार का आगे का पूरा हिस्सा पूरी तरीके से खराब हो गया घायलों को डीडवाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है
3 thoughts on “बस और कार की भिड़ंत 7 की मौत दो गंभीर \ Bus and car collision 7 killed two serious ”