20 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
क्या आप बाजार में मिल रही पानी की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं? \ Do you use water bottles available in the market?
हम सभी ने देखा है कि हम कहीं बाहर जाते हैं तो वहां पर पानी की बोतल खरीदते हैं पानी पीने के बाद उस बोतल को हम अपने घर पर लेकर आते हैं और उस बोतल का प्रयोग फ्रिज में पानी रखने के लिए या किसी और काम में लेते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो हो जाइए सावधान
अक्सर आपने पानी की बोतल खरीदने से पहले उठकर देखा होगा उस बोतल पर एमआरपी के साथ साथ एक्सपायरी डेट की लिखी होती है क्या आप जानते हैं कि वह पानी की है नहीं बिल्कुल भी नहीं वह पानी की नहीं है बल्कि वह एक्सपायरी डेट उस बोतल की है जिसमें पानी को रखा गया है Do you use water bottles available in the market?
बड़ी-बड़ी कंपनियां दावा करती है कि हमारी कंपनी की बोतलें 2 साल तक काम में देने योग्य होती है
प्लास्टिक की बोतल खराब होती है-
जब पानी की बोतल लंबे समय तक गर्मी के संपर्क में रहती है या फिर वह बोतल 6 महीने या 6 महीने से ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो उस पानी की बोतल में स्थित निकलने लगते हैं जिससे पानी के अंदर बदबू आना या पानी खराब हो सकता है जिसके कारण हमें हमारे शरीर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है Do you use water bottles available in the market?
कुछ कंपनियां दावा करती है कि हमारी बोतलों का 2 साल तक कुछ भी नहीं बिगड़ सकता परंतु इस गर्मी के अंदर किसी चीज का विश्वास नहीं हो सकता क्योंकि भयानक गर्मी के अंदर सब कुछ होना संभव है तो हम अपनी लाइफ के लिए रिस्क नहीं ले सकते Do you use water bottles available in the market?
1 thought on “क्या आप बाजार में मिल रही पानी की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं? \ Do you use water bottles available in the market?”