पल्लू पुलिस ने चिट्टा तस्कर को भेजा जेल Pallu police ne chitta taskr ko bheja jail 

20 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

पल्लू पुलिस ने 150 ग्राम  चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार हुए युवक की रिमांड सीमा समाप्त होने पर जेल भेज दिया है\ 

रावतसर पुलिस और डीएसटी की सांझा कार्रवाई में पकड़े गए चिट्टा तस्कर विनोद जाट को न्यायलय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। जांच अधिकारी पल्लु SHO संतोष ढाका द्वारा पूछताछ पूरी होने पर आज न्यायालय में पेश करने के बाद आज न्यायालय ने आरोपी तस्कर विनोद को जेल भेज दिया है। हनुमानगढ़ जिले में दिन प्रतिदिन नशेड़ियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के साथ साथ ही नशे कारोबार भी बढ़ता ही जा रहा है।

अब भी नही सम्भले तो यह होगा हश्र-युवा वर्ग नशे के जाल में फंसते जा रहा हैं, युवाओं के कदम अगर इसी रफ्तार से नशे की तरफ बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नही होगा जब जिलेभर में सिर्फ दो ही अवस्था बचेगी । पहली अवस्था बचपन और दूसरी बुढापा, क्योंकि जवानी यानी युवा तो नशे से खत्म होते जा रहे है।

पुलिस के प्रयास पर एक नजर-हालांकि प्रदेशभर में पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जब से राजस्थान पुलिस में क्राइम ब्रांच के मुखिया के तौर पर ADGP दिनेश एमएन ने बागडोर संभाली है तब से ड्रग माफिया  के खिलाफ दिनरात ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लेकिन समाज मे  जागरूकता का अभाव होने के कारण आज भी बड़े स्तर पर नशेड़ियों की फ़ौज बनती जा रही है।  इसी के चलते पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी नशा तस्करों के लिए खरीददार और कैरियर हमारे ही समाज से उपलब्ध हो रहे है। 

pallu-police-ne-150-gram-avaidh-chitte-ke-sath-yuvak-ko-kiya-giraphtaar

 Pallu police ne 150 gram avaidh chitte ke sath yuvak ko kiya giraphtaar 

रावतसर पुलिस व डीएसटी ने 4 दिन पूर्व रावतसर से विनोद जाट जो हरियाणा से है उसको 150 ग्राम  चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया आरोपी की रिमांड पूरी होने के पश्चात कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट में पेशी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है Pallu police ne 150 gram avaidh chitte ke sath yuvak ko kiya giraphtaar 

 

1 thought on “पल्लू पुलिस ने चिट्टा तस्कर को भेजा जेल Pallu police ne chitta taskr ko bheja jail ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!