बेटे ने अपने पिता पर करवाया मुकदमा,नशा मुक्ति केंद्र का मालिक भी आरोपी Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama

हनुमानगढ़ टाउन थाना में एक युवक ने अपने ही पिता सहित चार लोगों के खिलाफ करवाया है.
जानकारी के अनुसार चक 22 के एस पी अराइयावाली वाली निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र प्रभु राम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 7 जून 2023 की रात को 1:00 लबजे लखनऊ से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा था और रात ज्यादा होने के कारण वह जंक्शन में रुक गया ।

बेटे ने अपने पिता पर करवाया मुकदमा,नशा मुक्ति केंद्र का मालिक भी आरोपी Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama

सुबह उसके पिता प्रभुराम पुत्र बृजलाल ने उसे फोन पर कहा कि तुम बैंक ऑफ बड़ौदा जाकर आओ तो वह जक्शन से कॉलेज फाटक के पास पहुंचा। कॉलेज फाटक के पास पहुंचते ही स्विफ्ट डिजायर कार में पीड़ित के पिता व तीन अन्य लोग आए और पीड़ित को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा करें जोरावरपुरा ले गए और वहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया।

नुमानगढ़ टाउन थाना में एक युवक ने अपने ही पिता सहित चार लोगों के खिलाफ करवाया है

Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama

जानकारी के अनुसार चक 22 के एस पी अराइयावाली  निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र प्रभु राम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 7 जून 2023 की रात को 1:00 बजे लखनऊ से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा था और रात ज्यादा होने के कारण वह जंक्शन में रुक गया सुबह उसके पिता प्रभुराम पुत्र बृजलाल ने उसे फोन पर कहा कि तुम बैंक ऑफ बड़ौदा जाकर आओ तो वह जक्शन से कॉलेज फाटक के पास पहुंचा, कॉलेज फाटक के पास पहुंचते ही स्विफ्ट डिजायर कार में पीड़ित के पिता व तीन अन्य लोग आए Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama

और पीड़ित को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा करें जोरावरपुरा ले गए और वहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता है उसने नशा मुक्ति स्टाफ पर भी कागजात ,पैसे ,मोबाइल और चार्जर आदि छीनने के आरोप लगाए हैं। यूवक को उसके ससुराल पक्षके लोगो ने नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वाया जिसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया।  Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama
फिलहाल हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने संबंधित धाराओं में नशा मुक्ति केंद्र के मालिक सुभाष सहित 3 अन्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटे ने अपने पिता पर करवाया मुकदमा,नशा मुक्ति केंद्र का मालिक भी आरोपी Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता है उसने नशा मुक्ति स्टाफ पर भी कागजात ,पैसे ,मोबाइल और चार्जर आदि छीनने के आरोप लगाए हैं। यूवक को उसके ससुराल पक्षके लोगो ने नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वाया जिसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama
फिलहाल हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने संबंधित धाराओं में नशा मुक्ति केंद्र के मालिक सुभाष सहित 3 अन्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Video NEWS

2 thoughts on “बेटे ने अपने पिता पर करवाया मुकदमा,नशा मुक्ति केंद्र का मालिक भी आरोपी Yuvak ne karwaya apne pitaa pr mukadama”

Leave a Comment

error: Content is protected !!