Euro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमें Euro Cup 2024_ To qualify in the Euro Cup, the great war started between different teams

यूरो कप 2024 के लिए योग्यता: जर्मनी में होने वाले यूरो कप 2024 के लिए क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इन मुकाबलों में यूरोप क कप में क्वालीफाई करने वालों के लिए 53 टीमों के बीच महायुद्ध होगा।

Euro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमेंEuro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमें Euro Cup 2024_ To qualify in the Euro Cup, the great war started between different teams 

इन्हें 10 ग्रुपों में बांटा गया है, इन 10 ग्रुपों में से 20 टीमों को 2024 से का टिकट मिलेगा बाकी चार में से तीन टीमें यूएफा नेशंस लीग के जरिए इस टूर्नामेंट में पहुंचेगी।

इसी बीच जर्मनी की टीम मेजबान होने के नाते पहले से ही यूरो कप की टिकट हासिल कर चुकी है ।

यूरो कप का 17  संस्करण 14 जून से 14 जुलाई 2024 के बीच खेला जाएगा। इसमें 24 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले में जर्मनी के 10 अलग-अलग शहरों में खेल खेले जाएंगे। मेजबान होने के नाते जर्मनी तो यूरो कप 2024 में होगी ही होगी बाकी 23 टीमें इस टूर्नामेंट तक कैसे पहुंचेगी यह हम आगे आपको बताएंगे। Euro Cup 2024

Euro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमेंEuro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमेंEuro Cup 2024_ To qualify in the Euro Cup, the great war started between different teams 

यूरो कप 2024 के क्वालिफिकेशन के लिए 10 ग्रुप बनाए गए हैं, 7 ग्रुपों में पांच पांच टीमें हैं और 3 ग्रुपों में छह छह टीमें है, हर ग्रुप में एक टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों के खिलाफ ‘होम और अवे’ फॉर्मेट के आधार पर दो-दो मैच खेलेगी। Euro Cup 2024

इन राउंड रोबिन मुकाबलों के बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमों को यूरो कप 2024 की टिकट मिलेगी ।

चलिए बताते है आपको यूरो 2024 के ग्रुप कैसे है..

Grup A में है स्पेन, स्कॉटलैंड ,नार्वे ,जॉर्जिया ,साइप्रस

Grup B -में है नीदरलैंड,फ्रांस,रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड

Grup C- में है इटली, इंग्लैंड, यूक्रेन, नॉर्थ मेकेडोनिया, माल्टा

Grup D- ग्रुप डी में है क्रोएशिया,वेल्स,आर्मेनिया,तुर्की लातीवा

Grup E-पोलैंड, चेचिया,अल्बेनिया, फैरो, आइलैंड, मॉलडोवा

Grup F-बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, अजरबैजान, इस्टोनिया

Grup G-हंगरी,सर्बिया, मोन्टेग्रो, बुल्गारिया, लिथुआनिया

Grup H-डेनमार्क,फिनलैंड,स्लोवेनिया,कजाकिस्तान,नॉर्दन,आयरलैंड, सैन मारिनो

Grup I-स्विट्जरलैंड, इजरायल, रोमेनिया, कोसावा,बेलारूस, एंडोरा

Grup J-पुर्तगाल, बोस्निया एंज हरजगोविना,आइसलैंड, लग्जमबर्ग,स्लोवाकिया, लीचटेसस्टीन

Euro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमेंEuro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमेंEuro Cup 2024_ To qualify in the Euro Cup, the great war started between different teams 

शेष बची तीन टीमों को ऐसे मिलेगी एंट्री- कप 2024 की बाकी तीन टीमें होंगी, वैसे भी ये सभी टीमें उन 53 टीमों में शामिल है जो क्वालिफिकेशन राउंड खेल रही है। ऐसे में अगर नेशन लीग की ए बी और सी में से कोई विजेता टीम पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है तो इस स्थिति में उसे लीग की नंबर दो टीम को यूरो 2024 से का टिकट मिल जाएगा। Euro Cup 2024

1 thought on “Euro Cup 2024_ यूरो कप में क्वालीफाई करने के लिए तरह-तरह टीमों के बीच शुरू हुआ महायुद्ध आइए,देखते हैं कैसे चुनी जाएगी 24 टीमें Euro Cup 2024_ To qualify in the Euro Cup, the great war started between different teams”

Leave a Comment

error: Content is protected !!