युवती से अश्लीलता का मामला ईट भट्टा मालिक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज \Case of obscenity with a girl, case filed against three people including brick kiln owner
03 JUN 2023

1.रावतसर थानाक्षेत्र के चक 7 DWD स्थित सिधु ब्रिक्स उद्योग के मालिक रोहिताश ,मुनीम रामकुमार और जमादार सुल्तान नायक के खिलाफ एक युवती ने गंदी नजर रखते हुए दबाव बनाकर गलत हरकतें करने तथा आगे बेचने जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Case of obscenity with a girl
2.युवती से अश्लीलता का मामला-
पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसका परिवार ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था । उक्त तीनों आरोपियों ने उसके परिवार को कर्ज देकर उसकी याद में पीड़िता का देह शोषण करने की कोशिशें की और आखिर में पीड़िता को सूरतगढ़ ले जाकर ओम प्रकाश पुत्र पूर्णराम निवासी बच्छरार सूरतगढ को बेचने की कोशिश की लेकिन पीड़िता किसी तरह वँहा से भागकर अपनी मौसी के पास आ गई और जहर पी लिया जिसे दिनांक 17 मार्च 2023 को CHC रावतसर में भर्ती करवाया गया था। रावतसर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच DYSP पूनम चौहान को दी गई है। Case of obscenity with a girl
3.you tube –
2 thoughts on “युवती से अश्लीलता का मामला ईट भट्टा मालिक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज \Case of obscenity with a girl, case filed against three people including brick kiln owner”