20 JUN2023
MAXLIVENEWS.COM
युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर Youth dies in suspicious condition, postmortem of young man taken to Bihar
श्रीगंगानगर जिले के गांव ख्यालीवाला में एक 18 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी यह लीला समाप्त कर ली।
सदर पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव के साथ परिजनों को बिहार रवाना कर दिया है। मामले की जांच से थाना अधिकारी कुलदीप चारण मर्ग के आधार पर कर रहे हैं ।
भट्टा कॉलोनी निवासी लखविंदर सिंह यादव मूलता बिहार से है , लखविंदर सिंह यादव का 18 वर्षीय बेटा अमर यादव ख्यालीवाला गांव में किसी घर पर लगातार 5 साल से नौकर के तौर काम किया करता था ।
अमर ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार दोपहर को मालिक के मकान में ही फंदा लगाकर जान दे दी ।Youth dies in suspicious condition,postmortem of young man taken to Bihar
सदर थाना के हेड कांस्टेबल राजू सिंह मौका पर पहुंचे और शव को मोर्चरी घर में रखवाया । मृतक युवक अमर यादव के चाचा 17 एमएल भट्टा कोलिनी निवासी इंदर यादव की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है ।
सोमवार को डॉक्टर शगुन सिंह महात्मा व उनके संगठन के सदस्यों ने इस मामले पर संदेह जताते हुए सदर थाना में पहुंच करें न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडिया से अपील भी की थी। इस पूरे मामले पर मृतक के पिता लखविंदर यादव ने धरना प्रदर्शन या किसी भी तरह की कार्यवाही से इनकार करते हुए शव ले लिया। इससे पहले परिजनों व मकान मालिक में बातचीत हुई और बाद में शव के पोस्टमार्टम सहमति बन गई ।
युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर Youth dies in suspicious condition, postmortem of young man taken to Bihar
मामले में जांच अधिकारी एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि परिजनों की ओर से घटना पर कोई संदेह नहीं जताया गया है। परिजन शव लेकर अपने पैतृक के गांव रवाना हो गए हैं, फिर भी पुलिस से इस मामले की हर तरीके से जांच करेगी. Youth dies in suspicious condition