MaxLiveNews डेस्क
19 जून 2023
इससे से ज्यादा नकदी मिली तो होगी दिक्कत,देखें RBIका नया नियम /If you get more cash than your quota, there will be a problem, see RBI’s new rule RBI Fixed Cash Limit : RBI ने नए नियम लागू करते हुए अब बैंक ने घर में Cash रखने की लिमिट जारी कर दी है। वैसे भी डिजीटल के इस जमाने मे अब तेजी से बदलते दुनिया मे अब लोगों ने घर में cash रखना कम कर दिया है.
If you get more cash than your quota, there will be a problem, see RBI’s new ruleआपको बता दे की पुराने लोग जैसे अपने दादी-नानी के जमाने में लोग घर में किसी भी इमरजेंसी के लिए नकदcash पैसा रखने की ही सलाह देते थे।ताकि किसी से मांगने की जरूरत न पड़े और उससे भी पहले की बात करें तो आपको बता दे की ज्यादातर लोग बैंकों में पैसा जमा करने से जरूरी नहीं रखते थे और घरों में बहुत सारी इकट्ठी रकम किसी जगह छिपाकर जमा कर रख देते थे। लेकिन अब जमाना बदल रहा है और लोग अब डिजिटल वॉलेट से खर्चा करते हैं।
आप घर पर नकद पैसे तो रख सकते है लेकिन कितना नकद पैसा रख सकते हैं यह सबसे बड़ा सवाल है,शायद ही आपको घर में कैश रखने की लिमिट पता हो। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप घर मे नकद राशि आपके द्वारा दिये जा रहे इनकम टैक्स के नियम के अनुसार आपको घर में कैश रखने की छूट है।
आप कितना भी कैश घर में एक बार में रख सकते हैं। लेकिन यदि आपका नकद पैसा जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको अपनी आमदनी का या उस पैसे के आने का सोर्स बताना होगा.
RBI के नए नियम से उम्मीद है कि जो लोग अवैध तरीकों से धन अर्जित करते है या फिर टेक्स की चोरी करतेहै उनके लिए इस धन को छुपाकर रख पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
आजकल बहुत से लोग ऐसे भी है जो विभिन्न NGO के माध्यम से काले धन को सफेद धन में बदलने की प्रक्रिया में दिन रात लगे रहते है। ऐसे लोगों के कारण सरकार और RBI द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सफलता मिलना काफी दूर की कौड़ी लग रहा है।
आपको बता दे की आपके पास नकदी आने का और पूरा रास्त पता हो और आपकी इनकम का भी सोर्स होना चाहिए।
ऐसा नहीं कि आपका आईटीआर 5 लाख सालाना का हो और आपके पास कैश 50 लाख हो इसके लिए आपके पास पूरा दस्तावेज हो,जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर दिखा सको और यदि आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस नए नियम के अनुसार नकद पैसा आपके आईटीआर (ITR) के अनुसार ही होना चाहिए।
RBI के नए नियम के बाद क्या कथित नेताओं और समाजसेवियों के फार्म हाउसों की द्वारों में दफन पैसा बाहर आ सकेगा? क्या है आपकी राय कमेंट बॉक्स में बताए..
If you get more cash than your quota, there will be a problem, see RBI’s new rule
इससे से ज्यादा नकदी मिली तो होगी दिक्कत,देखें RBIका नया नियम /If you get more cash than your quota, there will be a problem, see RBI’s new rule