हनुमानगढ़ जंक्शन धान मंडी में 6 दुकानों में चोरी व्यापारियों ने बैठक कर पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम \ Hanumangarh junction dhaan mandee mein 6 dukaanon mein choree vyaapaariyon ne baithak kar police ko diya. 24 ghante ka altimetam
हनुमानगढ़ में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में चोरी हुई व्यापारियों ने बैठक पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों को नहीं पकड़ा तो व्यापारी आंदोलन करेंगे Hanumangarh junction dhaan mandee mein 6 dukaanon mein choree
चोरी की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों ने हड़ताल शुरू कर दी उसी के साथ जंक्शन थाने के अंदर पुलिस को व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन के दौरान व्यापारियों ने पुलिस धान मंडी के अंदर गश्त करने की मांग की व्यापारियों ने कहा कि धान मंडी प्रांगण में अवैध व्यक्ति ताश खेलते हैं
उसी के साथ धान मंडी के अंदर ही अवैध रूप से ट्रकों की पार्किंग भी बनी हुई है व्यापारियों ने पुलिस से कहा रात्रि को 10:00 बजे के पश्चात मंडे के अंदर ट्रकों की एंट्री बंद हो और असामाजिक तत्व मंडी के अंदर घूमते हैं उन पर भी रोक लगाई जाए ज्ञापन के ऊपर जल्द ध्यान नहीं दिए जाने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी पुलिस को दी Hanumangarh junction dhaan mandee mein 6 dukaanon mein choree