नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर किस बड़ी वजह से पहुंचे ? \ what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India ?

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर किस बड़ी वजह से पहुंचे ? \ what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India ?

3 Jun 2023

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर किस बड़ी वजह से पहुंचे ? \ what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India ?
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर किस बड़ी वजह से पहुंचे ? \ what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India ?

नेपाल के प्रधानमंत्री हाल-फिलहाल के अंदर भारत की यात्रा पर हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्री  द्रोपति मुर्मू जी से बातचीत की इन विपक्षियों वार्तालाप के अंदर भारत तथा नेपाल के अंदर बहुत से ऐसे काम थे जो रुके हुए थे उन पर औपचारिक बातचीत हुई तथा भारत और नेपाल साथ मिलकर तरक्की की राह पर चलेंगे उस पर भी बड़ी बातें हुई

नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड-

भारत की यात्रा पर 4 दिन तक रहे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीमा मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हल करने पर जोर दिया गया था तथा उन्होंने कहा कि हम दोनों देश मिलकर के अपने द्विपक्षीय समझौतों को और ज्यादा मजबूत करेंगे जिससे दोनों देशों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके तथा दोनों देश साथ मिलकर एक विकसित देश के रूप में उभर कर सामने आए वहीं पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को नेपाल आने का न्योता भी दिया what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India

नेपाल के लोगों को अपने प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से क्या उम्मीद थी-   

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत की चार दिवस की यात्रा पर थे जिससे नेपाल के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें थी नेपाल के लोगों को भारत से बहुत ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि नेपाल भारत का एक पड़ोसी देश है और उससे को मध्य नजर रखते हुए नेपाल रहता है कि भारत नेपाल की हर संभव मदद करें भारत नेपाल को हर व्यापारिक और सीमा सुरक्षा प्रदान करें तथा नेपाल भारत के साथ ज्यादा से ज्यादा व्यापार करें जिसके कारण नेपाल की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है तथा नेपाल को विकसित बनाने में भारत का सहयोग रहे what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India

भारत और नेपाल के बीच में संधि पर चर्चा- 

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 31 मई को भारत की यात्रा पर है तथा अधिकारियों के मुताबिक 3 जून तक वह अपनी इस भारत की यात्रा पर रहेंगे उनकी यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के बीच 2 दशक पुरानी संधि की समीक्षा की जाएगी जिसमें नेपाल को वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री ने भी पुष्टि की है कि 1999 में नेपाल भारत ट्रांजिट संधि को कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ संशोधित किया जा रहा है 

1 thought on “नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर किस बड़ी वजह से पहुंचे ? \ what is the main reason why the prime minister of Nepal prachanda reached India ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!