12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
कार की टक्कर से मौत \ death by car collision
हाईवे सड़क पर पैदल चल रहे एक वृद्ध की कार से टक्कर लगने पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक है 73 वर्षीय देवीलाल पुत्र हरकाराम जाट निवासी थालड़का है। वृद्ध देवीलाल आज मंगलवार सुबह पैदल जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से देवीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रावतसर स्थिति CHC के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। death by car collision
जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान वृद्ध देवीलाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। खबरें पढ़े जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। death by car collision