बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

12 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

बिपरजोय तूफान की खबर चारों ओर चल रही है खबरों की मानें तो तूफान बहुत ही विकराल रूप के अंदर आता हुआ दिखाई दे रहा है गुजरात में तूफान को लेकर के हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है आशंका है कि अरब सागर से आ रहे तूफान बिपरजोय से भयंकर तबाही मचाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं

सरकार और राहत बचाव टीमों के द्वारा कोशिश की जा रही है कि जान  माल कि ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा की जाए गुजरात में तो समुंदर तट के किनारे के लगभग 10 से ज्यादा गांव खाली भी करवा लिए गए

लोगों को समुद्र तट के किनारे ना जाने की हिदायत दी जा रही है  मछुआरों को भी समुंदर के अंदर जाने की मनाही है

 तूफान पर मौसम विभाग की जानकारी-

 मौसम विभाग की माने तो आशंका है कि तूफान 14 जून तक उत्तर की ओर बढ़ेगा उसके पश्चात तूफान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए सौराष्ट्र कच्छ गुजरात और कराची पाकिस्तान के बीच 15 जून को पहुंचेगा

 मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तूफान में चलने वाली तेज हवाओं की स्पीड लगभग 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगी

बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan
बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

 जामनगर पोरबंदर राजकोट मोरबी द्वारिका और कच्छ के साथ-साथ जूनागढ़ में भी 14 और 15 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

सरकार की  तूफान के प्रति तैयारियां-

 खबर के मुताबिक पता चला है कि गृह मंत्रालय 24 घंटे तूफान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा इस पर समीक्षा बैठक लगातार चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस तूफान को मध्य नजर रखते हुए एक बैठक बुलाई उसके अंदर तूफान से बचने के लिए मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ बैठक की प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों को केंद्र से हर संभव मदद दी जाएगी Biparjoy storm can cause severe devastation

 गुजरात के अंदर एनडीआरफ की 12 दिन में तैनात कर दी गई है यह टीमें पेड़ काटने और  जो भी उपकरण आपदा के समय काम में आ सकते हैं उनसे पूरी तरीके से लेस है

बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan
बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

 उसी के साथ-साथ केंद्र की 15 टीमें रिजर्व में किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है

 भारतीय तटरक्षक सेना के साथ-साथ नौसेना ने भी राहत बचाव के काम के लिए अपने हेलीकॉप्टर व जहाजों के साथ-साथ जवानों को तैनात किया हुआ है

 आपदा में चिकित्सा सुरक्षा की सभी टीमों को तैनात कर दिया गया है गुजरात सरकार की तरफ से कहा गया है कि हम हर 

राजस्थान में तूफान का कितना असर-

बिपरजोय  तूफान का राजस्थान के अंदर बहुत ज्यादा असर तो देखने को नहीं मिलेगा परंतु मौसम विभाग के द्वारा राजस्थान के झुंझुनू हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जैसलमेर सहित अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ-साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया  है Biparjoy storm can cause severe devastation

बिपरजोय तूफान का पाकिस्तान पर असर-

 पाकिस्तान मौसम विभाग के द्वारा जानकारी में बताया गया है कि तूफान के मध्य में अभी वर्तमान में लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है जिसके कारण समुंदर के अंदर 38 से 40 फीट ऊंची लहरें उठ रही है मौसम विभाग ने बताया है कि समुद्र की सतह का तापमान तूफान को बनाए रखने में मदद कर रहा है Biparjoy storm can cause severe devastation

 पाकिस्तान में स्थित  सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री  शेयद मुराद अली शाह ने सिंध में स्थित तटीय इलाकों का दौरा किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कराची में आधे घंटे के अंदर 60 mm  बारिश होने की संभावना है

बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan
बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

 पाकिस्तान के मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि तूफान बिपरजोय  1999 के चक्रवात का एक्शन रिप्ले हो सकता है

 1999 में आए तूफान के अंदर  युक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में लगभग 189 लोगों की मौत हुई थी उसी के साथ साथ 138000 घर तबाह हो गए थे

 पाकिस्तान के अंदर इस तूफान के कारण 256000 हेक्टेयर कृषि भूमि दबा हो गई थी और कहा जाता है कि पीड़ितों को लंबे समय तक राहत कैंपों में रहना पड़ा था

बिपरजोय  शब्द का अर्थ है आपदा यह सब बंगाली भाषा से लिया गया है Biparjoy storm can cause severe devastation

बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan

 

 

1 thought on “बिपरजोय तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी रहेगा असर \ Biparjoy storm can cause severe devastation, it will also affect Hanumangarh and Ganganagar in Rajasthan”

Leave a Comment

error: Content is protected !!