सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

12 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern? सऊदी अरब के बढ़ते चीन के साथ रिश्ते से भारत को चिंता होने लाजमी है क्योंकि सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है सऊदी अरब सबसे अधिक ऊर्जा खपत वाले थे जिनके साथ इसके आधार पर मजबूती लाने की कोशिश कर रहा है

सऊदी अरब और चीन –

सऊदी अरब विश्व में सबसे ज्यादा तेल  उत्पादन वाला देश है सऊदी अरब लगातार चीन के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने का प्रयास कर रहा है शनिवार और रविवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में  हुए 10 वे अरब चीन  सम्मेलन के दौरान दोनों देशों ने अपने रिश्तो को एक नई दिशा देने का प्रयास किया खबर के मुताबिक पता चला है कि दोनों देशों के बीच $10 अरब डॉलर के समझौते हुए हैं Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले हफ्ते सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात करके अपने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय  संतों की समीक्षा की थी

 चीन ने सऊदी अरब और ईरान के बीच में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद में पहली बार दोनों नेताओं के बीच में बातचीत हुई थी प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्रॉउन प्रिंस की बातचीत के बाद सऊदी अरब ने चीन के साथ अहम कारोबारी समझौते किए हैं

सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia's new decision increasing India's concern?
सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

 इससे पहले ही आपको पता होगा श्रीनगर में हो रही जी20 बैठक में सऊदी अरब ने अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजा था क्योंकि श्रीनगर में जी-20 की बैठक कराने में पाकिस्तान को आपत्ति  दर्ज करवाई थी

 पाकिस्तान की आपत्ति के बाद  तुर्की मिस्र और सऊदी अरब के साथ चीन ने भी अपने प्रतिनिधि को श्रीनगर में हो रही G-20  बैठक में हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजा Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

 अरब चीन के दौरान मीडिया कर्मियों के द्वारा सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान से पश्चिमी देशों की आलोचनाओं के संबंध में दोनों  सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं इन सभी आलोचनाओं को नजर अंदाज करता हूं…. हमें कारोबारी के रूप में हम वहीं जाएंगे जहां हमको मौका दिखाई देगा

 ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे सामने ऐसा कोई भी गलत नहीं होना चाहिए जिसमें हम को 2 में से किसी एक को चुनना पड़े

 इसका सीधा सा मतलब यह निकलता है कि सऊदी अरब चाहता है कि उसके सामने कभी भी ऐसा विकास नहीं आना चाहिए जिसमें उसको चीनी या पश्चिमी देशों में से किसी एक को चुनना पड़े Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

 सऊदी अरब के साथ चीन के हो रही है मजबूत रिश्ते-

 सऊदी अरब ईरान के बीच में इज्जत से दोस्ती वापस बहाल करवाई है उसी समय से सऊदी अरब के अंदर चीन की चर्चा होने लगी है 7 साल के बाद में दोनों देशों के बीच में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे तथा इसमें चीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी

 इस समझौते के बाद दिसंबर 2022 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी सऊदी अरब का दौरा किया था तथा उन्होंने मांग की थी कि दोनों देशों के बीच में व्यापार को बढ़ावा दिया जाए व्यापार करने में चीनी मुद्रा यूनान का प्रयोग किया जाए

सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia's new decision increasing India's concern?
सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

 क्योंकि जैसा की आप सभी को पता है  व्यापार में सबसे ज्यादा उपयोग डॉलर का किया जाता है तो डॉक्टर को मार करने के लिए यह चीन के द्वारा किया गया कार्य है जिसका सीधा असर को कमजोर करने में होगा Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?

1 thought on “सऊदी अरब का नया फैसला भारत की चिंता बढ़ाने वाला?\ Saudi Arabia’s new decision increasing India’s concern?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!