11 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
अमित शाह के बयान पर पलटवार संजय रावत ने कहा यह डर अच्छा है \ Countering Amit Shah’s statement, Sanjay Rawat said that this fear is good. महाराष्ट्र के अंदर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है कल अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपने संबोधन के दौरान रिपोर्ट के मुताबिक 20 मिनट का उसमें 6से 7 मिनट तक उद्धव ठाकरे को अपने निशाने पर लिया इसका पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे संजय रावत ने जवाब दिया
1.संजय रावत का जवाब-
उद्धव ठाकरे गुट के सबसे विश्वसनीय नेता के रूप में संजय रावत अपनी भूमिका पेश कर रहे हैं जब भी कोई उद्धव ठाकरे पर या पुरानी शिवसेना के नेतृत्व पर उंगली उठाता है तो उसका जवाब उद्धव ठाकरे के द्वारा नहीं दिया जाकर के संजय रावत के द्वारा दिया जाता है महाराष्ट्र के नांदेड़ में अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे भारतीय जनता पार्टी को धोखा देकर मुख्यमंत्री बनने के लालच में कांग्रेस और NCP की गोद में जाकर बैठ गए

समाचार एजेंसियों के मुताबिक संजय रावत ने कहा कि अमित शाह ने अपने 20 मिनट के भाषण के दौरान 7 मिनट तक उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाते रहे इसका मतलब यही निकलता है कि ठाकरे तथा मातोश्री दोनों का दबदबा अभी भी बरकरार है
संजय रावत ने कहा कि शिवसेना पार्टी को तोड़ दिया गया है और लोगों को पार्टी का नाम और चिह्न भी दे दिया गया उसके बाद भी ठाकरे और शिवसेना का डर होना अच्छी बात है
2.अमित शाह ने अपने बयान में क्या कहा-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ में शनिवार को अपने संबोधन में कहा कि उस समय में पार्टी का अध्यक्ष था मैं और देवेंद्र फडणवीस बातचीत करने उद्धव ठाकरे के पास गए और बात के दौरान यह तय हुआ कि अगर एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती है तो एनडीए की तरफ से देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से महाराष्ट्र में बन गई तब उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया और कांग्रेश तथा एनसीपी को अपना समर्थन देकर उन से हाथ मिला लिया

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने 2019 का महाराष्ट्र चुनाव साथ में मिलकर लड़ा था परंतु मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति किसी कारण वंश नहीं बन पाए उसके बाद उद्धव ठाकरे ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया और कांग्रेश तथा एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बनाई
3.अमित शाह ने उठाए उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल-
गृह मंत्री अमित शाह ने आने वाले चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे को अपने नीति को स्पष्ट करने हेतु कहा
1. अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि आप तीन तलाक को खत्म करने के लिए सहमत थे या नहीं
2. उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या आप जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने में सहमत हैं या नहीं
3. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण में उद्धव ठाकरे सहमत है या नहीं
4. उद्धव ठाकरे समान नागरिक कानून चाहते हैं या नहीं
5. उद्धव ठाकरे से गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा कि धर्म के आधार पर आरक्षण संवैधानिक नहीं मुस्लिम आरक्षण पर आपकी क्या राय है
6.क्या उद्धव ठाकरे वीर सावरकर को कर्नाटक के इतिहास से हटाने में सहमत हैं
7.क्या उद्धव ठाकरे जहां पर रह रहे हैं वहां पर औरंगाबाद उस्मानाबाद अहमदनगर जैसे स्थानों का नाम बदलने के लिए सहमत हैं या नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने यह सवाल उत्तर ठाकरे से किए और उद्धव ठाकरे से कहा कि आप अपनी नीति को स्पष्ट करें Countering Amit Shah’s statement
1 thought on “अमित शाह के बयान पर पलटवार संजय रावत ने कहा यह डर अच्छा है \ Countering Amit Shah’s statement, Sanjay Rawat said that this fear is good.”