Electric SUV सस्ती एसयूवी देगी टाटा को टक्कर

10 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

Electric SUV सस्ती एसयूवी देगी टाटा को टक्कर

माना यह जा रहा है कि आने वाला  युग इलेक्ट्रॉनिक  वहीकल का युग होगा जिसके अंदर आपको आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां कम व पेट्रोल व डीजल से चलने वाली गाड़ियां ज्यादा दिखाई दे रही है उसी प्रकार आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां ज्यादा होगी वह पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां बेहद कम होती चली जाएगी

इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां- 

 यह गाड़ियां जितनी सती आती है उतनी ही ज्यादा इन गाड़ियों के फायदे हैं क्योंकि इन गाड़ियों के अंदर पेट्रोल की खपत नहीं होती है यह बिजली से चार्ज होती है और बेहद कम बिजली में इनको चार्ज किया जा सकता है यह गाड़ियां कम बिजली खर्च पर ज्यादा किलोमीटर चलती है जिसके कारण  लोगों को आर्थिक सहयोग मिलता है उसी को ध्यान में रखते हुए लोग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के पीछे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं उसी के साथ-साथ इन गाड़ियों का प्रदूषण भी नहीं होता है वातावरण भी सुरक्षित रहता है साथ में मेंटेनेंस खर्चा भी कम रहता है

Volvo Ex 30 Electric SUV- 

टाटा को टक्कर देने के लिए यह गाड़ी मार्केट में आई है टाटा के साथ-साथ यह गाड़ी टेस्ला कंपनी को भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है वोल्वो ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी कार ex30 इलेक्ट्रॉनिक को 7 जून 2023 को मिलान में लॉन्च कर दिया है इस कार की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे इस इलेक्ट्रॉनिक कार की कीमत 3200000 रुपए बताई जा रही है

वोल्वो कंपनी का कहना है कि वह इस गाड़ी को विश्व स्तर पर सबसे किफायती इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में पेश करना चाहती है  और आने वाले समय में यह गाड़ी टेस्ला कंपनी को कड़ी टक्कर देने वाली है खबरों के मुताबिक पता चला है कि वोल्वो कंपनी साल के आखिर तक अपनी गाड़ी ex30  का निर्माण चीन में  शुरू करने की कवायद लगाई जा रही है किस कार की डिलीवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी

Electric SUV-

वोल्वो की सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक ex30 SUV  की लंबाई 4.23  मीटर है जो टेस्ला की कार XC40 से लगभग 20 सेमी कम बताई जा रही है वोल्वो की इस एसयूवी के अंदर व्हीलबेस लगे हुए हैं जिसके कारण इस गाड़ी में ज्यादा स्पेस आपको देखने को मिलता है 

वोल्वो की गाड़ी की कीमत 3200000 रुपए है जो कि टेस्ट लकी कार की कीमत  40 लाख रुपए है

 इस गाड़ी के अंदर आपको बहुत अलग-अलग प्रकार के फीचर्स भी देखने को जल्द ही मिलेंगे यह गाड़ी भारत में भी जल्द लांच करने की कोशिश की जा रही है Electric SUV

 

6 thoughts on “Electric SUV सस्ती एसयूवी देगी टाटा को टक्कर”

Leave a Comment

error: Content is protected !!