10JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
Xiaomi कंपनी को नोटिस 5551 करोड़ रुपए के घपले का मामला \ notice to Xiaomi company for scam of Rs 5551 crore चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी की किस्मत का फैसला अभी किसी के हाथ में है ईडी ने विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन के मामले में शाओमी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उसी के साथ कंपनी के दो अधिकारियों वह तीन बैंकों को भी भेजा गया नोटिस
1.प्रवर्तन निदेशालय-
नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक्शन लेते हुए विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन मामले में कार्रवाई की है जिसमें शो मी कंपनी पर 5551 करोड रुपए के गड़बड़ी का मामला है मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की शो मी कंपनी के CAFO और डायरेक्टर समीर बी राव पूर्व एमडी मनु कुमार जैन फोर्टीन विदेशी बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
2.क्या है पूरा मामला –
मामले पर फेमा मामले की जांच पूरी होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और जब इस मामले को निपटाना होता है तो कंपनी को उल्लंघन की हुई राशि का 3 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाता है इससे पहले भी शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बैंक खातों में जमा 5551.27 करोड़ रुपए जप्त कर लिए थे
चीन की कंपनियों का भारत के मोबाइल बाजार पर लगभग लगभग 30% हिस्सा रखती है परंतु यह कंपनियां एक पैसा भी टैक्स पेमेंट नहीं करती है इन सभी चीनी कंपनियों जैसे ओप्पो वीवो हुआवेई कंपनियों पर भारत सरकार ने कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की है जिसमें कंपनियों का धोखाधड़ी करना सामने आ रहा है
3. क्या रोक लगे हैं कंपनी पर-
चीनी कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपनी इनकम की जानकारी को छुपाया है टेक्स्ट देने से बचने के लिए प्रॉफिट की जानकारी को नहीं दिया है तथा घरेलू कंपनियों को तहस-नहस करने के लिए अपने दबदबे का इस्तेमाल किया है भारत सरकार इन कंपनियों पर अपनी गहरी नजर बनाए हुए हैं notice to Xiaomi company for scam of Rs 5551 crore
2 thoughts on “Xiaomi कंपनी को नोटिस 5551 करोड़ रुपए के घपले का मामला \ notice to Xiaomi company for scam of Rs 5551 crore”