MAXLIVENEWS.COM
पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र पुराने खिलाड़ी मैदान मेंअब शुरू होगी राजनीतिक उथल-पुथल \ Political upheaval will now start in Pilibanga assembly constituency old Khiladi Maidan पीलीबंगा विधानसभा से पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल सेम प्रभावित क्षेत्र के गांव बड़ोपल पहुंचने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया ।
आपको बता दें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अगुवाई में बीजेपी की सरकार के कार्यकाल 2013 से 18 तक बीजेपी से विधायक रही द्रोपती मेघवाल ने अपने कार्यकाल में राज्य सरकार से बजट स्वीकृत करवा कर पंपिंग स्टेशन बनाते हुए क्षेत्र को सेम समस्या से निजात दिलवाने की ओर प्रयास किए थे ।
गुरुवार को पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल बड़ोपल गांव में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंची तो लोगों ने जमकर स्वागत किया।
विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद दोगुनी रफ्तार से बढ़ी लोकप्रियता-
डॉ.द्रोपति मेघवाल की लोकप्रियता आनेवाले समय मे विधानसभा चुनावों में दावेदारी मजबूत करते हुए दिखाई दे रही है। डॉ. द्रोपति मेघवाल की क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ और कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव को लेकर यदि एक नजर डाली जाए तो 5 साल के समय मे अपने पति की लंबी बीमारी और उसके बाद बीमारी के चलते डॉ. द्रोपति मेघवाल के पति स्व.साहराम मेघवाल के देहांत के हो जाने पर पहुंचे आघात से उभरने में लगे समय के दौरान राजनीतिक निष्क्रियता को लगभग सभी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी लगभग यह मान चुके थे कि द्रोपति मेघवाल की राजनीतिक जमीन अब खिसक चुकी है। लेकिन डॉ. द्रोपति मेघवाल को क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने प्रेरित करते हुएघर से निकालकर फिर से राजनीति के मैदान में लाकर खड़ा किया है तभी से लोगों में लोकप्रियता का ग्राफ पहले से भी दोगुना नजर आ रहा है।
Political upheaval will now start in Pilibanga assembly constituency