09 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
निर्मला सीतारमण के दामाद के साथ मोदी का गहरा रिश्ता \ Modi’s close relationship with Nirmala Sitharaman son-in-law जैसा कि आप सभी जानते हैं निर्मला सीतारमण की बेटी हाल ही में संपन्न हुई है निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी कितनी सादगी से होना बहुत ही चौंकाने वाली बात है क्योंकि उनकी शादी में ना कोई बड़ा नेता और ना कोई बड़ा सेलिब्रिटी शामिल हुआ उन्होंने अपनी बेटी की शादी अपनी ही घर में रिश्तेदारों के समक्ष करवाई
1. निर्मला सीतारमण की बेटी-
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी का नाम वांगमयी है वह एक बहुत ही शानदार राइटर है अगर सूत्रों की बात मानी जाए तो निर्मला सीतारमण की बेटी एक पिक्चर राइटर है वह मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन के लिए काम करती है
2.सीतारमण के दामाद से मोदी का कैसा रिश्ता-
निर्मला सीतारमण के दामाद का नाम प्रतीक दोषी है उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से की थी सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रतीक जोशी शोध सहायक के रूप में प्रधानमंत्री के साथ कार्यरत थे और यह भी बताया जा रहा है कि प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत समय से कार्य कर रहे हैं प्रतीक गुजरात से ही है
और वर्तमान में वह पीएमओ के अंदर विशेष अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं तथा 2019 में उनको युक्त सचिव बनाया गया था पीएमओ की वेबसाइट की बात मानी जाए तो प्रतीक पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को संभालते हैं प्रतिक दोषी भारत सरकार के महत्वपूर्ण पद पर स्थित नौकरशाहों की निगरानी रखते हैं तथा प्रधानमंत्री मोदी को भी कई विशेषताओं पर फीडबैक देने का कार्य करते हैं
3.रिती रिवाज से हुई शादी-
जितनी सादगी से यह शादी हुई थी उतने ही रीति-रिवाजों का इस शादी के अंदर ध्यान रखा गया था इस शादी के अंदर वरिष्ठ साधु संतों के आशीर्वाद से तथा परिवारजनों के आशीर्वाद से यह शादी संपन्न हुई
4. वर वधु ने क्या पहना था-
निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी ने गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहने हुए दिखाई दी थी तथा दूल्हे ने सफेद पंच और सोल पहना हुआ था उसी के साथ निर्मला सीतारमण ने भी नीले लाल कलर की साड़ी पहने हुए थे उन्होंने यह शादी पूरी तरीके से एकदम सामान्य रूप से संपन्न करवाई
Modi’s close relationship with Nirmala Sitharaman son-in-law