एसीबी की बड़ी कार्यवाई स्टोर इंचार्ज रिश्वत राशि लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया \ Big action of ACB Store incharge arrested red handed taking bribe
बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्यवाई ,ए.सी.बी. की जैसलमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विद्युत कनेक्शन के खराब ट्रासंफार्मर को बदलने की एवज में स्टोर इंचार्ज ललित किशोर तकनीकी सहायक (टेक्निकल हैल्पर) जीएसएस बायतु, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, बाड़मेर द्वारा 3 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। Big action of ACB Store incharge
बाड़मेर के अंदर एनसीबी की है बहुत बड़ी कार्य बताई जा रही है जिस पर एसीबी, जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेंद्र महावर के
सुपरवीजन में एसीबी जैसलमेर के उप अधीक्षक पुलिस श्री संग्राम सिंह भाटी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज बाड़मेर में मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये ललित किशोर पुत्र श्री अर्जुनराम निवासी बायतु भोपजी, पुलिस थाना बायतु, जिला बाड़मेर हाल स्टाेर इंजार्ज, तकनीकी सहायक (टेक्निकल हैल्पर) जीएसएस बायतु, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, बाड़मेर काे परिवादी से 2 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है।
स्टोर इंचार्ज ललित किशोर तकनीकी सहायक (टेक्निकल हैल्पर) जीएसएस बायतु, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, बाड़मेर द्वारा 3 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।