बस से गिरने के कारण महिला की मौत \ Woman dies after falling from bus 

बस से गिरने के कारण महिला की मौत \ Woman dies after falling from bus 

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से खबर आ रही है जहां पर बस से गिरने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिस महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई खबर के मुताबिक बस से उतरते समय नीचे गिरकर महिला घायल हो गई थी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव  दे दिया गया है

क्या है पूरा मामला-

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र उम्र 31 वर्ष पुत्र पतराम जाट निवासी आदर्श नगर में एक मामला दर्ज करवाया कि उसकी ताई जी रामी देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी मदन लाल जाट  वार्ड नंबर 2 निवासी आदर्श नगर 2 सितंबर को सुबह करीब 11:10 रावतसर से मटोरिया वाली ढाणी आने के लिए बस में चढ़ी उनकी ताई जी दोपहर 12:00 बजे मटोरिया वाली ढाणी पहुंची जब बस उतरने लगी तो इतने में ही बस ड्राइवर ने अचानक से लापरवाही का परिचय देते हुए बस को चला दिया Woman dies after falling from bus

बस के अचानक चलने के कारण  उनकी ताई जी रामी देवी नीचे गिर गई जिसके कारण उनके सर पर चोट आई और वह बेहोश हो गई वह अपनी ताई जी रामदेवी को लाने के लिए बस स्टैंड गए हुए थे वह उन्हें उठाते हुए हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला अस्पताल में लेकर आए डॉक्टरों ने रामी देवी को बीकानेर रेफर कर दिया

 डॉक्टरों का कहना था कि बस से गिरने के कारण उनके सर के अंदर और भी जगह चोट आई है इस पर अपनी ताई जी को लेकर बीकानेर में स्थित पीबीएम अस्पताल पहुंचे और वहां पर उन्हें भर्ती करवाया गया मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे  उनकी रामी देवी की मृत्यु हो गई टाउन पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया रामी देवी के शव की पोस्टमार्टम करते हुए पुलिस ने उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है 

2 thoughts on “बस से गिरने के कारण महिला की मौत \ Woman dies after falling from bus ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!