अनियंत्रित होकर बस गिरी बरसाती नाले में \ Uncontrolled, the bus fell into a rain drain 

अनियंत्रित होकर बस गिरी बरसाती नाले में \ Uncontrolled, the bus fell into a rain drain 

दिल्ली जयपुर राष्ट्र राजमार्ग पर सड़क हादसा जहां पर बताया जा रहा है कि एक लोक परिवहन बस असंतुलित होकर बरसाती नाले में गिर गई खबर के मुताबिक बस के अंदर सवारियां एकदम खचाखच भरी हुई थी हादसा होने के बाद मौके पर ग्रामीण व पुलिस बल पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया हादसे के दौरान ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला Uncontrolled

लोक परिवहन बस असंतुलित होकर बरसाती नाले में गिरी बताया जा रहा है कि परिवहन बस असंतुलित होकर बरसाती नाले में गिर गई थी जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ

मौके पर मची चिक पुकार, ग्रामीणों ने सवारियों निकाला बाहर, बस के असंतुलित होने के कारण लोक परिवहन बस बरसाती नाले में जाकर गिर जाती है बस के अंदर मौजूद यात्रियों के चीख-पुकार  होने लग जाती है जिसको वहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला

एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा व निम्स अस्पताल में ग्रामीणों द्वारा बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया वह जिन यात्रियों को चोट लगी थी उनको एंबुलेंस के माध्यम से  पास ही में मौजूद अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया

मौके पर थाना पुलिस पहुंची, ग्रामीणों की लगी भीड़ हादसा होने के तुरंत बाद ही वहां पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे हैं बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और यात्रियों को कम से कम चोट लगे जिस का भी पूरा ध्यान रखा गया

थाना इलाके के घासीपुरा बस स्टैंड के पास कट की है घटना बताई जा रही है जहां पर यह घटना घटित हुई है पुलिस पूरी वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है वह घायलों का इलाज भी जारी है  Uncontrolled

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!