नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने कि आत्महत्या \ Student preparing for NEET committed suicide
राजस्थान के सीकर से आई एक बहुत ही दुखद खबर जहां पर एक छात्र जिसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी जो नीट की तैयारी कर रहा था करौली का रहने वाला यह छात्र सीकर की एक नामी कोचिंग एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट मैं पढ़ाई करता था जिस ने आत्महत्या कर ली है
अभी तक सुसाइड का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है परंतु बच्चे की सुसाइड की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है खबर को सुनने के पश्चात परिवार मे मातम पसर गया है बताया जा रहा है कि स्टूडेंट करौली जिले के रायसेन का रहने वाला था छात्र का नाम कौशल मीणा उम्र मात्र 16 वर्ष थी उद्योग नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है Student preparing for NEET
खाना खाने के लिए गया था कमरे में-
एएस आई महेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र पिपराली रोड पर स्थित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करता था छात्र ने 23 अप्रैल 2023 से सीकर के वीर तेजाजी बॉयज हॉस्टल में रह रहा था छात्र सोमवार को करीब 12:00 बजे कोचिंग से आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया

फंदे से लटककर की आत्महत्या-
कुछ समय बाद जब छात्र का दोस्त उसके कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था दोस्त के आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला दोस्त ने बॉयज हॉस्टल के संचालक को इस बात की सूचना दी जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो कौशल का शव पंखे से लटका हुआ मिला हॉस्टल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है
रक्षाबंधन की छुट्टी पर गया था घर-
छात्र के परिवार जो करौली के रहने वाले हैं उनको सूचना दे दी गई है परिजनों के आने के पश्चात पोस्टमार्टम करवाया जाएगा बताया जा रहा है कि छात्र रक्षाबंधन की छुट्टियों में अपने घर गया था और वह 31 अगस्त की शाम को ही घर से वापस लौटा था पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है इस घटना की सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा मौके से शव को पंखे से उतारा गया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पुलिस फिलहाल मामले की पूरी जांच कर रही है Student preparing for NEET
