रात को बाजार में घूमते युवक पुलिस की पूछताछ में निकले बड़े चोर \ The youth roaming in the market at night turned out to be big thieves in the interrogation of the interrogation of the police 

रात को बाजार में घूमते युवक पुलिस की पूछताछ में निकले बड़े चोर \ The youth roaming in the market at night turned out to be big thieves in the interrogation of the interrogation of the police 

घुमते दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ करने पर 9 मोटर साईकिल तथा दुकानों आदि में कुल 16 चोरी नकबजनी की वारदाते करना किया स्वीकार 

शेरगढ़ |  जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना शेरगढ़ की टीम ने रात्री कालीन गश्त के दौरान संदिग्ध घुमते पाए जाने पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 9 मोटर साईकिल सहित दुकानों आदि में चोरी व नकबजनी की कुल 16 वारदातें करना स्वीकार किया है। जिसके तहत 20 वर्षीय राजुराम पुत्र देवाराम भील निवासी प्रेमनगर देड़ा पुलिस थाना शेरगढ़ व 22 वर्षीय रावलसिंह पुत्र राजुसिंह राजपूत निवासी सुण्डो का वास बस्तवा पुलिस थाना क्षेत्र बालेसर को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा मैला के दौरान चोरी व नकबजनी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये निर्देश दिये गये थे तथा मेलार्थियों के वेश में चोर गिरोह द्वारा चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका के चलते विशेष सतर्कता से गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को रात्री गश्त के दौरान थाना शेरगढ़ के देड़ा सरहद में पुलिस जाब्ता को देख कर दो मोटर साईकल संवार भागने लगे व संदिग्ध घुमते पाए जाने पर हैड कांस्टेबल मांगीलाल मय पुलिस जाब्ता टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर भागने का कारण पूछा तो बताया कि थाना बालेसर, फलौदी, राजीव गांधीनगर जोधपुर में विभिन्न हल्का क्षेत्रों में वाहन चोरी व थाना चामू, शेरगढ़, देचू में दुकानों, ढाबों पर चोरी, नकबजनी की वारदातों को अजाम देना स्वीकार किया है। The youth roaming in the market at night

पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी में उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जिसमे वारदाते करना स्वीकार किया है जिसके तहत 28 अगस्त की रात्री में केरू गांव में पुलिस थाना राजीवगांधी नगर जोधपुर आयुक्तालय से दुकान के आगे से एक मोटर साईकल चोरी करना, उसी दिन की रात्री में आगोलाई से आगे पेट्रोल पम्प से आगे मिस्त्री की दुकान के आगे से दान पेटी चुराना। 15-20 दिन पहले मड़ला गांव में बाबा रामदेव मन्दिर पुलिस थाना फलोदी से एक मोटर साईकल चोरी करना, 10-12 दिन पहले मड़ला गांव में बाबा रामदेव मन्दिर पुलिस थाना फलोदी से एक मोटरसाईकल चोरी करना, करीब डेढ़ माह पहले बालेसर कस्बा घुमटी दुकान के आगे से एक मोटर साईकल चोरी करना।

4-5 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र आखलिया चौराया से भाकर की तरफ जाने वाली रोड़ पर मॉल के आगे से रात्री को एक मोटर साईकल चोरी करना, आज से करीब 4-5 महिने पहले रात्री में केरू गांव पुलिस थाना राजीवगांधी नगर जोधपुर आयुक्तालय से एक मोटरसाईकल चोरी करना, 7-8 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र 12 वीं बस स्टेण्ड़ बाड़े के सामने से दुकान के आगे रात्री में एक मोटरसाईकल चोरी करना, करीब 7-8 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र बम्बोर टोल से जोधपुर की तरफ रोड़ की दाहिनी तरफ मन्दिर के आगे से एक मोटर साईकल चोरी करना, करीब 6-7 माह पहले सोलकियातला गांव से एक मोटरसाईकल चोरी करना, करीब 8-9 माह पहले भटनेर नगर चौराया सिधियों की ढाणी के पास ढाबें में से किराणा सामान चोरी करना, 

करीब 3-4 माह पहले गड़ा गांव में दुकान के ताले तोड़ कर किराणे का सामान चोरी करना, करीब 9-10 माह पहले बस्तवा गांव में किराणे की दुकान से किराणा सामान चोरी करना, 8-9 माह पहले बस्तवा से बेलवा जानी वाली रोड़ पर महादेवजी मन्दिर के पास केबिन के ताला तोड़ना, करीब 7-8 महिने पहले जेठानिया थाना देचू हल्का क्षेत्र में एक गैराज मे से चोरी करना, करीब 3-4 महिने पहले देवातु गांव में तथा देवातु से भालु बेरा जाने वाली रोड़ पर दो केबिनों के ताले तोड़ कर किराणे का सामान चोरी करना स्वीकार किया है। उक्त दोनों आरोपी आले दर्जे के वाहन चोर व नकबजन है

जो पिछले एक वर्ष से लगातार जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर आदि क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ कई वारदातें करना स्वीकार किया है। उक्त चोरी व नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलाशा करने में शेरगढ़ के थानाधिकारी शिवराजसिंह भाटी, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, हैड कांस्टेबल घमुराम, कांस्टेबल भजनलाल व सुरजाराम की भूमिका रही है जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। The youth roaming in the market at night

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में सगे दो भाइयों की गई जान 

संदिग्ध कार में मिले खून के निशान और फावड़ा 

1 thought on “रात को बाजार में घूमते युवक पुलिस की पूछताछ में निकले बड़े चोर \ The youth roaming in the market at night turned out to be big thieves in the interrogation of the interrogation of the police ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!