कार और ट्रोले की भिड़ंत से थानाधिकारी की मौत \ Police officer dies due to collision between car and trolley 

कार और ट्रोले की भिड़ंत से थानाधिकारी की मौत \ Police officer dies due to collision between car and trolley 

एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां पर ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी जिसके कारण कार में सवार थानाधिकारी की मृत्यु हो गई थाना अधिकारी हनुमानगढ़ की ओर से सरदारशहर की तरफ जा रहे थे बीच रास्ते में ट्रोले की टक्कर के कारण उनका कार का एक्सीडेंट हो गया  हादसे में घायल अवस्था में थानाधिकारी  को अस्पताल पहुंचा गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया  Police officer dies due to collision

सरदारशहर।  के भानीपुरा के पास शुक्रवार को एक कार और ट्रोले की जबरदस्त भिड़त हो गई, हादसे में कार सवार सांडवा थाना अधिकारी रामभज की मौत हो गई, हादसे के बाद मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने थानाधिकारी रामभज को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरदारशहर डीएसपी पवन भदौरिया और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी ली और मृतक थाना अधिकारी रामभज के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जानकारी के अनुसार थानाधिकारी रामभज हनुमानगढ़ की ओर से सरदारशहर की ओर आ रहे थे इसी बीच सामने से एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। Police officer dies due to collision

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस तैनात

बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत 

Leave a Comment

error: Content is protected !!