अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत \ Bike rider killed in collision with unknown vehicle 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत \ Bike rider killed in collision with unknown vehicle 

रक्षाबंधन पर्व किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम दे गया lइसी तरह का एक मामला राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के चाट का गुड़ा का सामने आया जहां पर कल रक्षा बंधन पर राखी बांधने के बाद युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल रवाना हुआ । लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई |बाइक सवार की हुई मौके पर मौत है ससुराल जा रहा था युवक

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत आमेट थाना क्षेत्र के गांगागुड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह रक्षा बंधन पर घर पर राखी बांधने के बाद वह पत्नी को लेने के लिए चारभुजा क्षेत्र के काला गुमान के लिए रात्रि को रवाना हुआ लेकिन चाट का गुड़ा के पास में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे युवक को चपेट में ले लिया जिस पर मौके पर उसकी मौत हो गई थी | Bike rider killed in collision with unknown vehicle 

लेकिन रास्ता सुनसान होने के चलते रात्रि को कोई उस रास्ते से नहीं गुजरा और आज सुबह जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजर रहे थे तब सड़क किनारे युवक की शव मिला  होने से काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी चारभुजा पुलिस को दी गई जहां पर चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को  कब्जे में लिया शिनाख्त की जिस पर गांगा गुड़ा के भूपेंद्र सिंह  के रूप में पहचान हुई । परिजनों की इस मामले की जानकारी दे दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन | पुलिस ने शव को चारभुजा सीएससी में रखवाया  ।

बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत

आर्टिकल 370 क्या कश्मीर को मिलेगा वापस ?

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला

11 thoughts on “अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत \ Bike rider killed in collision with unknown vehicle ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!