वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सोना \ Neeraj Chopra won gold in the world Championship 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सोना नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया है  “नीरज चोपड़ा प्रतिभाशाली ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।”उनकी सटीकता और समर्पण उनके जुनून ने उनको  एथलीट में चैंपियन बनाया है बल्कि उनका खेल जगत में उत्कृष्ट का प्रतीक बनाया है। वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में आपको गोल्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई हो।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सोना \ Neeraj Chopra won gold in the world Championship 

40 साल के इवेंट के इतिहास में आज तक कभी कोई भारतीय गोल्ड नहीं जीत पाया है और आज जीत लिया है नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और पाकिस्तान के नदीम ने जीत लिया है सिल्वर।

ओलंपिक में 120 सालों में जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा नए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत लिया है। वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप जो बुडापेस्ट में हुई थी उसमें नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो कर गोल्ड जीत लिया है। 88.17मीटर का जैवलिन थ्रो कर फाइनल में अपने नाम गोल्ड को हासिल कर लिया।

नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया है  “नीरज चोपड़ा प्रतिभाशाली ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।”उनकी सटीकता और समर्पण उनके जुनून ने उनको  एथलीट में चैंपियन बनाया है बल्कि उनका खेल जगत में उत्कृष्ट का प्रतीक बनाया है। वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में आपको गोल्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई हो।

1983 से यह चैंपियनशिप हो रही है और पहली बार किसी भारतीय ने गोल्ड को हासिल किया है। वार्ड एथलीट चैंपियनशिप में भारत में आज तक के ओवरोल यह तीसरा मेडल है। इससे पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता था।

वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले आज तक के कौन कौन से भारतीय हैं लिए हम आपको बताते हैं।

मेडल        भारतीय एथलीट                     साल 

ब्रोंज——-अंजू बॉबी जॉर्ज                     2003

सिल्वर——-नीरज चोपड़ा                     2022

गोल्ड——-नीरज चोपड़ा                       2023

**नीरज चोपड़ा ने पिछले साल दिलाया था सिल्वर–

इस चैंपियनशिप में पिछले साल नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल वाले एथलीट बन गए। ओरेगॉन में स्थापित प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर ऐतिहासिक सिल्वर मेडल लास्ट सीजन में दिलवाया उन्होंने 88.39 मी का भाला फेंका था। नीरज चोपड़ा ने भारत के 19 साल के  इंतजार को समाप्त कर सिल्वर को अपने नाम हासिल किया ।

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में जाएंगे नीरज चोपड़ा

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला 

पानी से बनेगा रॉकेट का इंधन

1 thought on “वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सोना \ Neeraj Chopra won gold in the world Championship ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!