29 अगस्त को लॉन्च होगी 100% एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां \ 100% ethanol – powered vehicles to be launched on August 29

29 अगस्त को लॉन्च होगी 100% एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में हुए एक इवेंट में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं 29 अगस्त को मैं फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड टोयोटा की गाड़ी लॉन्च करूंगा। यह गाड़ी हंड्रेड परसेंट बायो एथेनॉल पर आधारित होगी। एथेनॉल इस ईंधन से गाड़ी 100% इलेक्ट्रिसिटी हाइब्रिड सिस्टम के लिए जनरेट करेगी। 100% ethanol – powered vehicles to be launched

29 अगस्त को लॉन्च होगी 100% एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां \ 100% ethanol – powered vehicles to be launched on August 29

नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री टोयोटा की कार 29 अगस्त को करेंगे अनवील

नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री 29 अगस्त को 100% एथेनॉल से चलने वाली गाड़ी को लॉन्च करवाएंगे जिसमें फ्फ्यूल के रूप में एथेनॉल का प्रयोग किया जाएगा।

पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में हुए एक इवेंट में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं 29 अगस्त को मैं फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड टोयोटा की गाड़ी लॉन्च करूंगा। यह गाड़ी हंड्रेड परसेंट बायो एथेनॉल पर आधारित होगी। एथेनॉल इस ईंधन से गाड़ी 100% इलेक्ट्रिसिटी हाइब्रिड सिस्टम के लिए जनरेट करेगी। 100% ethanol – powered vehicles to be launched

नितिन गडकरी ने कहा यह गाड़ी दुनिया की BS6 फेज-2 इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल पर होगी।

**एथेनॉल की पेट्रोल से आधी कीमत है।

नितिन गडकरी ने कहा एथेनॉल ₹60 प्रति लीटर इसकी लागत है और यह गाड़ी15 से 20 kmpl का माइलेज दे सकती है। और यह पेट्रोल से काफी ज्यादा फायदेमंद है पेट्रोल ₹120 प्रति लीटर के हिसाब से वर्तमान में बिक रहा है।

**16 लाख करोड रुपए ऑयल इंपोर्ट पर खर्च होता है।

१.क्या होता है एथेनॉल?

इथेनॉल एक अल्कोहल है जो शुगर और स्टार्च की प्रोसेसिंग मतलब फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने से किया जाता है लेकिन मक्का सड़े हुए आलू सड़ी हुई सब्जियां कसावा इन स्टार्च कंटेनिंग मटेरियल से भी एथेनॉल बनाया जा सकता है। इथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिलकर इको फ्रेंडली रूप से फ्यूल के रूप में उपयोग किया जाएगा।

२. फायदे एथेनॉल मिलने के–

अगर पेट्रोल में हम एथेनॉल को मिलेंगे तो पेट्रोल से जो हमारे एनवायरमेंट में जो पॉल्यूशन हो रहा है उसको कम करने में मदद मिलेगी। और गाड़ियां 35% से कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करेगी। सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन भी एथेनॉल कम करता है। इथेनॉल में 35% ऑक्सीजन उपस्थित होती है  100% ethanol – powered vehicles to be launched

व्हाट्सएप में आया धमाकेदार अपडेट

पृथ्वी गोल है कहने पर वैज्ञानिक को जिंदा जलाया

नई मुसीबत मांस खाने वाला बैक्टीरिया आ गया

Leave a Comment

error: Content is protected !!