डिग्गी में नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप \ There was a stir after the body of a minor was found in the diggi 

डिग्गी में नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप \ There was a stir after the body of a minor was found in the diggi 

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित केसरीसिंहपुर इलाके के गांव 48 जीजी  कि यह घटना बताई जा रही है जहां पर एक खेत में बनी डिग्गी के अंदर एक लड़के का शव बरामद हुआ है खबर के मुताबिक पता लगा है कि 18 वर्षीय नाबालिक लड़का पिछले 3 दिनों से गायब था इस संबंध में ही अरायण पुलिस चौकी में नाबालिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उसी समय से पुलिस व परिजन बच्चे को जगह जगह ढूंढने का प्रयास कर रहे थे परंतु  बच्चे का कुछ भी पता नहीं लग पाया गुरुवार सुबह बच्चे का शव पास में ही स्थित खेत  मैं बनी पानी की डिग्गी में मिला शव 

मर्तक युवक का नाम अरमान पुत्र जगतार सिंह है जो अपनी ननिहाल में रहता था यह लंबे समय से अपने ननिहाल 44 जीजी मैं रह रहा था अरमान 15 अगस्त को सुबह  अचानक लापता हो गया अरमान के बहुत समय बाद भी घर नहीं पहुंचने पर घर वालों को अरमान की चिंता हुई तो उन्होंने अरमान को ढूंढने का प्रयास किया उसके बारे में उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई गई लेकिन उसका पता नहीं लगा पाए इसी के बाद अरायण पुलिस स्टेशन में अरमान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएगी There was a stir after the body of a minor 

डिग्गी में नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप \ There was a stir after the body of a minor was found in the diggi 
डिग्गी में नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप \ There was a stir after the body of a minor was found in the diggi

बच्चे को ढूंढने के लिए परिजनों और पुलिस दिन रात मेहनत कर रही थी इसी बीच गुरुवार को 48 जीजी  में किसान जसकरण गोदारा के खेत में बने डिग्गी के  अंदर शव नजर आया किसान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची केसरीसिंहपुर की पुलिस युवक के परिजनों का पता लगाया और शव मिलने के बारे में उन्हें जानकारी दी गई There was a stir after the body of a minor 

 युवक की मौत  की खबर मिलते ही गांव 44  जीजी में  उसके ननिहाल पक्ष के अंदर कोहराम छा गया बच्चे के पिता की कुछ साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी उसके बाद से युवक अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रह रहा था इस संबंध में युवक के नाना  गुरमेल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है 

Leave a Comment

error: Content is protected !!