श्रीगंगानगर की दो बड़ी घटनाएं \ Two big incidents of Sriganganagar 

श्रीगंगानगर की दो बड़ी घटनाएं \ Two big incidents of Sriganganagar 

राजस्थान के श्रीगंगानगर से दो बड़ी घटनाएं सामने आई है जहां पर एक रोडवेज बस ने 3 लोगों को कुचल दिया और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है श्रीगंगानगर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है दूसरी खबर दिल को दहला देने वाली खबर है मां ने अपने दो बच्चों के साथ डिग्गी में कूद गई जिससे  पूरे इलाके में सनसनी  फैल गई  

  1. रोडवेज बस ने 3 लोगों को कुचला

एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत,  2 अन्य गंभीर घायल, गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, मृतक बंसी चौधरी था वार्ड 3 पुरानी आबादी निवासी, पदमपुर रोड कोडियावाली पुली शिव मन्दिर के पास की घटना ।

2. मां ने 2 बच्चों के साथ पानी की डिग्गी में लगाई छलांग

पानी में डूबने से तीनों की हुई मौत, गांव 23 बीबी में पुरानी साबुन फैक्ट्री में बनी डिग्गी में लगाई छलांग, पदमपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, तीनों के शवों को रखवाया पदमपुर अस्पताल की मोर्चरी में Two big incidents of Sriganganaga

 

3 thoughts on “श्रीगंगानगर की दो बड़ी घटनाएं \ Two big incidents of Sriganganagar ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!