6 JUN 2023
RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM
मंदसौर में हो रही है बागेश्वर धाम सरकार की कथा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी अपनी वर्तमान में मंदसौर जिले के अंदर कथा कर रहे हैं जिसके अंदर आज 6 तारीख को जब कलश यात्रा निकालेंगे तुम भक्तों का भारी हुजूम देखकर वहां के सभी पुलिस प्रशासन में जिले के दो सब हैरान रह गए लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं और देखते हुए भीड़ को पुलिस समझ से बाहर हो रहा है कि इतनी भीड़ को कहां से नियंत्रित किया जाए
कथा का समय-
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का समय 6 जून 2023 को कलश यात्रा सुबह 7:30 निकाली जाएगी तथा उसके पश्चात अगले दिन से सात आठ व 9 जून को श्री हनुमत कथा का आयोजन किया गया है कथा का समय 3:30 से रखा गया है जो कि खेजड़ी बालाजी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र सीतामऊ मंदसौर जिले मध्य प्रदेश के अंदर होनी है
जैसा कि आप सभी को बताया कि जहां पर भी पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जाती हैं वहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है हम इसको भक्तों की भारी भीड़ नहीं कह कर के एक बहुत बड़ा जनसैलाब भी कहे तो कम नहीं होगा क्योंकि उनके भक्तों की भीड़ लगी इस कथा के अंदर 7 से 800000 लोगों के आने की अनुमान लगाया जा रहा है
बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कि बांका जिला प्रशासन बहुत ही मुश्किल है तथा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है और जनता को किसी भी प्रकार की व्यवस्था हो उसके लिए भी कथा करवाने हेतु वहां के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं
इस कथा का आयोजन-
बालाजी सेवा समिति खिजड़िया सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के द्वारा करवाई जा रही है इसके मुख्य निवेदक के रूप में हरदीप सिंह इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं
इस कथा के आयोजन में राजस्थान की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व विख्यात में प्रसिद्ध भजन गायक श्री कृष्ण जी मित्तल भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए 8 जून वार गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे वहां पर भजन संध्या के लिए आमंत्रित किए गए हैं The Story Of Bageshwar Dham Government Is Happening In Mandsaur
1 thought on “मंदसौर में हो रही है बागेश्वर धाम सरकार की कथा \ The Story Of Bageshwar Dham Government Is Happening In Mandsaur”