सो रहे परिवार का गला काटकर हत्या,लगाई आग जोधपुर का मामला Murder of sleeping family by slittin throatg Set on fire Jodhpur case
जोधपुर –किसी अज्ञात दुश्मनी के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों को जला देने का मामला सामने आया है। यह जघन्य हत्याकांड जोधपुर में घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला जोधपुर के ओसिया तहसील के चौराई गांव में हुआ है।
ओसिया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू की ,फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है मौके पर सबूत इकट्ठे करने का काम किया जा रहा है ।
इससे सामूहिक हत्याकांड की वजह क्या रही, बदमाश कौन लोग थे? इस बात का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
घटना मंगलवार रात को लगभग 2 से 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
घर के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे और इस दौरान इन सभी का गला काट कर हत्या की गई है।
सो रहे परिवार का गला काटकर हत्या,लगाई आग जोधपुर का मामला Murder of sleeping family by slittin throatg Set on fire Jodhpur case
और इन्हें घसीट कर आंगन में लाया गया और उसके बाद आग लगा दी गई ।
सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने धुँआ देखा तो मकान के पास जाकर छानबीन करने पर 4 लोगों के शव पड़े हुए थे ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुनाराम 55 वर्ष, उसकी पत्नी भंवरी देवी 50 वर्ष, बहु धापू 24 वर्ष, और धापू की 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले हैं।
बच्ची का शव पूरी तरह से जल गया था बाकी शव लगभग 30 से प्रतिशत से जले हुए थे ।
जानकारी के अनुसार घटना का शिकार हुआ परिवार खेती-बाड़ी कर अपना पालन पोषण करता है और अभी तक इनकी किसी के साथ कोई रंजिश की बात निकल कर सामने नहीं आई है।
सो रहे परिवार का गला काटकर हत्या,लगाई आग जोधपुर का मामला Murder of sleeping family by slittin throatg Set on fire, jodhpur case