MAXLIVENEWS.COM
ननंद का आरोप भाभी ने की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल \ Sister-in-law accuses sister-in-law of making objectionable photos and videos viral
जयपुर से एक रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक ननंद ने अपनी भाभी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ननंद के मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो निकाल ली और उसे वायरल कर दिया ननंद को ब्लैकमेल कर भाभी ले चुकी है अभी तक ढाई लाख रुपए
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत सामने आई है भाभी के खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि अश्लील वीडियो वायरल करने और उसे ब्लैकमेल कर 2.5 लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है युवती ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी लक्ष्मी शर्मा के खिलाफ ब्लैकमेल धमकाने का मामला दर्ज किया गया है Sister-in-law accuses sister-in-law of making objectionable photos
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि थाने के इलाके में नरसिंह नगर निवासी 33 वर्ष की एक युवती ने अपनी भाभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है लक्ष्मी शर्मा ने उसके फोन से युक्ति की अश्लील फोटो और वीडियोस निकाल लिए इन फोटो और वीडियो को आधार बनाकर लक्ष्मी शर्मा बार-बार युवती को परेशान कर रही है युक्ति की फोटो और वीडियो को रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अब तक युवती से ढाई लाख रुपए ले चुकी है खबर में पता लगा है कि आरोपी ने पैसे लेने के पश्चात पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो को उसकी बड़ी बहन और रिश्तेदारों को भेज दिया इसके कारण पीड़िता मानसिक रूप से बीमार हो गई पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी लक्ष्मी शर्मा उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रही है Sister-in-law accuses sister-in-law of making objectionable photos
पीड़िता ने आरोप यह भी लगाया है कि लक्ष्मी शर्मा पीड़िता के पिता को मकान के कागज अपने नाम करने की भी बार-बार धमकी दे रही है आरोपी का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो युवती की फोटो और वीडियोस रिश्तेदारों में वायरल कर दी जाएगी युवती ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी भाभी लक्ष्मी शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 और 506 सहित आईटी एक्ट में एफआइआर दर्ज की है मामले का अनुसंधान झोटवाड़ा थाना के सीआई घनश्याम सिंह ने लिया है
Sister-in-law accuses sister-in-law of making objectionable photos
1 thought on “ननंद का आरोप भाभी ने की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल \ Sister-in-law accuses sister-in-law of making objectionable photos and videos viral”