MAXLIVENEWS.COM
पूर्व पालिका अध्यक्ष ने मौजूदा पार्षद सहित तीन पर करवाया मामला दर्ज \ The former municipality president along with the current councilor got the case registered on the day
रावतसर. पूर्व पालिकाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक मौजूदा पार्षद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड 10 निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष ताराचंद ढालिया ने पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी पार्षद सलीम खान, उसका भाई आरिफ खान व मां जमीला ने जब परिवादी गायों को रोटी देने के लिए जा रहा था
तब रास्ता रोककर जातिसूचक गालियां निकालते हुए गिरेबान पकड़ लिया व मारपीट की। मामले के बताए अनुसार कि पार्षद सलीम खान पानी की निकासी की पाइप लाइन वार्ड से निकाल रहा था जिसके विरोध में ज्ञापन दिया उसी की रंजिश से जातिसूचक गालियां निकाली और मारपीट की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुकदमे की जांच डीवाईएसपी पूनम चौहान को दी है। The former municipality president along with the current councilor
1 thought on “पूर्व पालिका अध्यक्ष ने मौजूदा पार्षद सहित तीन पर करवाया मामला दर्ज \ The former municipality president along with the current councilor got the case registered on the day ”