पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change 

MAXLIVENEWS.COM

पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change  वर्ल्ड चैंपियन पहलवान दारा सिंह आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो इन्हें नहीं जानता होगा आज पहलवान दारा सिंह की 11वीं पुण्यतिथि है दारा सिंह भारत के पहले इंटरनेशनल रेसलर रहे थे जिनके नाम कई कीर्तिमान है दारा सिंह की लंबाई 6 फीट 2 इंच दारा सिंह का वजन 127 किलो था दारा सिंह ने अपने जीवन के अंदर 500 मुकाबले में कभी भी हार का सामना नहीं किया फिर चाहे उनके सामने 200 किलो वजन वाला मशहूर रेसलर किंग कोंग ही क्यों ना हो दारा सिंह ने अपने दम पर उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था यह कारनामा करने के पश्चात दारा सिंह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गए थे दारा सिंह जितने शक्ल से खूंखार दिखते थे उनका असल जीवन में व्यवहार उतना ही शांत और खुशमिजाज था Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji

 दारा सिंह के भी जीवन में अनेक मोड़ आए उन्होंने अपने जीवन के अंदर एक्टिंग करने की कोशिश की परंतु उनका विशाल शरीर देखते हुए उनके साथ कोई भी हीरोइन ने काम करने के लिए हामी नहीं भरी परंतु जब यही दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल निभाया तो हर जगह पर उनकी पूजा होने लगी थी खबर यह भी है कि हनुमान जी के रोल के दौरान 2 लोग तो सिर्फ दारा सिंह को काजू बादाम खिलाने के लिए रखे गए थे

पहलवान दारा सिंह का प्रतिदिन का खाना –

दारा सिंह कि डाइट की बात करें तो हर दिन भारत चाहिए 2 लीटर दूध पीते थे आधा किलो नॉनवेज खाते थे बहुत सारी रोटियों के साथ अनेकों सब्जियां भी उनकी पसंदीदा में से एक थी खाने पीने को लेकर  पहलवान दारा सिंह ने कभी भी अपने शरीर के साथ खिलवाड़ नहीं किया वह डाइट के अंदर रोजाना 100 बादाम खाते थे और उनके साथ काम जू किसमिस और 10 चांदी की परत भी खाया करते थे  अपने मेटाबॉलिज्म को सही रखने के लिए वह हफ्ते में एक दिन व्रत भी रखते थे यह खाने-पीने के बहुत ज्यादा शौकीन थे अपनी सेहत को ध्यान में रखकर यह अपनी डाइट को नियमानुसार फॉलो करते थे Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji

पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change 
पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change

 बात यह है कि सालों पहले अपनी मंजिल से अनजान एक मामूली सी फैक्ट्री में मजदूर का काम किया करते थे और उन्होंने अपनी जिंदगी में  चौकीदार का भी काम किया हुआ है परंतु उनकी जिंदगी में मोड़ आया और उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीतकर अपना और देश का नाम रोशन किया

 पहलवान दारा सिंह के बारे में जानकारी-

 पहलवान दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब  के एक छोटे से गांव में हुआ था  पहलवान दारा सिंह सिख परिवार से आते थे उनका बचपन का नाम दीदार सिंह रंधावा था दारा सिंह अपने बचपन से ही शरीर में  हष्ट पुष्ट और अपने साथ के बच्चों से ज्यादा ताकतवर थे उसी कारण उनकी खाने की दिनचर्या हमेशा से ही अन्य बच्चों से अलग और अधिक रही थी Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji

 दारा सिंह की फैमिली लाइफ-

उस समय छोटे बच्चों की ही शादी कर दी जाती थी जिस कारण मात्र 14 साल की उम्र में सन 1942 में दारा सिंह के घर वालों ने  उनकी शादी बच्चू कौर के साथ करवा दी थी पहलवान शादी के 3 साल बाद 17 साल की उम्र में ही पिता बन गए थे परिवार की जरूरतों के मुताबिक कमाई का संसाधन ढूंढना अब पहलवान दारा सिंह के लिए जरूरी हो गया था

अपनी छोटी उम्र में ही  पहलवान दारा सिंह की 6 फुट 2 इंच की बड़ी हाइट और 127 किलो का वजन वाली खतरनाक पर्सनैलिटी को कोई कैसे दरकिनार कर सकता था 1 दिन उनकी शरीर की कद काठी को देखकर सिंगापुर में 1  ड्रम बनाने वाली एक फैक्ट्री में उनको काम पर रख लिया उस फैक्ट्री में काम करते हुए दारा सिंह की मुलाकात उस समय के रेसलर हरनाम सिंह से हुई उन्होंने दारा सिंह को देखते ही  दारा सिंह की ताकत को पहचान लिया था पहलवान हरनाम सिंह की सलाह पर दारा सिंह ने उन्हीं से ट्रेनिंग लेकर रेसलिंग शुरू कर दी प्रैक्टिस पूरी होने के बाद उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप  बिल वरना, फिरपो,  जॉन डिसिल्वा,   रिकीडोजन,  जैसे बड़े पहलवानों के साथ रेसलिंग की  Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji

दारा सिंह का रामायण में किरदार- 

पहलवान दारा सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप  जीत चुके हैं परंतु वह लोगों के दिल जीतने में भी पीछे नहीं हटे 80 के दशक में रामानंद सागर ने टीवी शो रामायण बनाने का सोचा इस शो के अंदर हनुमान जी का किरदार करने के लिए दारा सिंह का नाम सामने आया जाहिर सी बात है जो व्यक्ति 200 किलो के किंग कोंग को उठाकर रिंग से बाहर फेंक सकते हैं वह हनुमान जी के किरदार को एकदम सही ढंग से करने में सक्षम होंगे दारा सिंह का हनुमान जी का रोल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारण यह भी था कि वह  मेट्रोलॉजिकल फिल्मों के अंदर भगवान शिव, बजरंगबली, और भीमसेन का किरदार निभा चुके थे रामायण में हनुमान जी का रोल करने से मना कर दिया और कहा कि रामानंद सागर जी आप किसी नौजवान को मौका दीजिए मेरी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है  Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji

पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change 
पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव \ Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji. Big change

रामानंद सागर की इच्छा थी कि वह रामायण में रोल दारा सिंह के द्वारा करवाएं पहलवान दारा सिंह के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि ज्यादातर डायलॉग संस्कृत में लिखे गए थे जो धारा चाहिए हिंदी के अंदर भी कमजोर थे वह संस्कृत में कैसे डायलॉग बोल सकते थे उनके लिए एक डबिंग आर्टिस्ट को बुलाकर यह सभी डायलॉग बुलवाएं दारा सिंह को हनुमान का गेटअप लेने में ही रोजाना 4 घंटे लग जाते थे सन 1986 में रामायण सीरियल लांच हुआ तो उस समय हनुमान जी का रोल कर रहे दारा सिंह की प्रशंसा इतनी ज्यादा हो गई लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया और उनको जहां पर भी देखते हाथ जोड़कर प्रणाम करने लगते पहलवान दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल करने के लिए किया था बहुत बड़ा बदलाव 

 दारा सिंह मांसाहारी थे परंतु उन्होंने रामायण में हनुमान जी का रोल मिला तो उन्होंने मांसाहारी खाना छोड़ दिया था सन 1961 में दूसरी शादी की थी जिससे उन्हें एक बेटा मिला बेटे का नाम विंदू दारा सिंह था उनके बेटे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने मांस खाना छोड़ दिया था रोजाना सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी का रोल करने की प्रैक्टिस किया करते थे शूटिंग से लौटने के बाद वह कई बार अपना मेकअप भी नहीं हटाते थे और कई बार तो ऐसा देखा गया है कि वह नींद के अंदर भी हनुमान जी के डायलॉग  बोलते हुए नजर आए हैं ऐसा करने पर उनकी पत्नी उन्हें नींद से जगा कर बताती थी कि आप रामायण के सेट पर नहीं है बल्कि अपने घर पर हैं Wrestler Dara singh did the role of hanuman ji 

Leave a Comment

error: Content is protected !!