MAXLIVENEWS.COM
नगर पालिका रावतसर में शोषण के मामले ने लिया नया मोड़ \ Exploitation case took a new turn in Municipality Rawatsar
नगरपालिका रावतसर के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार चौधरी पर सोमवार को एक पूर्व महिला कार्मिक द्वारा लगाए गए शोषण करने के आरोपों से जुड़े मामले को लेकर आज जाट लोक सेवक समिति,खुदरा विक्रेता संघ व फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन रावतसर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में जाट लोक सेवक समिति ने पीड़ित युवती द्वारा अधिशाषी अधिकारी पर लगाये गए आरोपो को झूठा बताते हुए निष्पक्ष जांच कर की मांग रखी वंही खुदरा विक्रेता संघ और फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन रावतसर ने इस मामले को पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के बीच का विवाद बताया। Exploitation case took a new turn
इसी मामले को लेकर आज नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन संघ रावतसर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए पालिकाध्यक्ष पर युवती के साथ मिलकर ईओ के खिलाफ साजिश करने के आरोप लगाए और कुछ समय बाद दूसरा ज्ञापन देते हुए
पहले दिए गए ज्ञापन में कोई कार्रवाई नही करने की मांग की है।
वंही इस पूरे मामले को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर डाला गया है जिसमे अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार चौधरी व पीड़िता के बीच राजीनामे के जरिये मामले को खत्म करने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि राजीनामे को लेकर किसी द्वारा कोई स्टेटमेंट अभी तक जारी नही हुआ है Exploitation case took a new turn
2 thoughts on “नगर पालिका रावतसर में शोषण के मामले ने लिया नया मोड़ \ Exploitation case took a new turn in Municipality Rawatsar ”