हनुमान जी की पूजा करते हैं तो रखें इस बात का विशेष ध्यान \ If you worship Hanuman ji, keep this in mind 

MAXLIVENEWS.COM

हनुमान जी की पूजा करते हैं तो रखें इस बात का विशेष ध्यान \ If you worship Hanuman ji, keep this in mind 

कलयुग के सबसे लोकप्रिय देवता हैं श्री हनुमान अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं और आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके द्वारा की गई सारी पूजा विफल हो सकती है अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वह आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे

1.पवन पुत्र हनुमान-

 भगवान हनुमान पवन पुत्र के नाम से जाने जाते हैं भगवान शिव के रूद्र अवतार भी हैं हनुमान जी के  हनुमान चालीसा लिखा हुआ है और देवता चित ना  दरही हनुमत सेई सर्व सुख करेगी अर्थात अन्य देवता आपकी पूजा आराधना का सम्मान करते हैं या नहीं करते यह एक अलग बात है परंतु हनुमान जी भगवान आपके द्वारा की गई पूजा का हमेशा सम्मान करते हैं और उसे ग्रहण करते हैं If you worship Hanuman ji

2.हनुमान जी की पूजा करते टाइम किस चीज का ध्यान रखें-

 अगर आप हनुमान जी की पूजा आराधना करते हैं तो आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जिससे हनुमान जी की कृपा आप पर बहुत जल्दी होगी हनुमान जी की पूजा करते समय काले और नीले वस्त्र का प्रयोग ना करें कहां जाता है कि हनुमान जी को लाल वस्त्र सबसे ज्यादा प्रिय है आप कोशिश करें कि जिस समय आप पूजा करें तो आप लाल वस्त्र पहन कर पूजा पाठ करें If you worship Hanuman ji

1.हनुमान जी के मंदिर में या हनुमान जी के सामने कभी भी लहसुन और प्याज से बनी चीजें ना लेकर जाए

2.हनुमान जी की पूजा करते हैं तो शुद्धता का रखें विशेष ध्यान

3.हनुमान जी की पूजा करते समय ब्रह्मचर्य का पालन करें

4.हनुमान जी की आराधना करते समय वाणी पर कंट्रोल रखें

5.हनुमान जी की पूजा मंदिर में या किसी विशेष स्थान पर करें हर कहीं पर हनुमान जी की पूजा ना करें

3.हनुमान जी की आराधना कैसे करें-

 शास्त्रों में कहा जाता है कि भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप सिर्फ राम नाम का कीर्तन करते हैं तो भगवान  हनुमान आपसे बहुत जल्द प्रसन्न होंगे अगर आप भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर में रोजाना सीता राम हनुमान का संकीर्तन करें

 अपने घर के अंदर लहसुन प्याज का सेवन करना बंद कर दें

1.घर के अंदर मांस मदिरा वह किसी भी अशुद्ध चीज का प्रवेश वर्जित रखें

2.घर के अंदर हमेशा साफ सफाई रखें

3.हर रोज प्रात और  शाम को भगवान राम को याद करें

4.अगर हो सके तो प्रतिदिन राम दरबार के सम्मुख तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करते हुए एक सुंदरकांड, पांच दोहे रामचरितमानस के, पांच दोहे रामायण के हनुमान जी को सुनावे

4.हनुमान जी को प्रिय सबसे अच्छी मिठाई-

कहां जाता है कि हनुमान जी को सबसे प्रिय मिठाई  इमरती है आप भगवान को गुड के चूरमे का भी  भोग लगा सकते हैं उसी के साथ आप भगवान को गुड़ और चने का भी भोग लगा सकते हैं भगवान को जलेबी अत्यधिक प्रिय है कहा जाता है कि हनुमान जी को पान भी बहुत ज्यादा पसंद है  If you worship Hanuman ji

8 thoughts on “हनुमान जी की पूजा करते हैं तो रखें इस बात का विशेष ध्यान \ If you worship Hanuman ji, keep this in mind ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!