MAXLIVENEWS.COM
खंबे से टकराई बाइक एक की मौत \ Bike collided with pole, one killed
राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर का यह मामला है जहां पर घर से बाजार जाने को कहकर किसान बाइक लेकर अपने घर से गए थे खंभे से टकराने पर किसान की मौत अस्पताल के लोगों ने जानकारी लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना पहुंचाई मृतक के बेटे ने पुलिस को रिपोर्ट करी
यह पूरा मामला श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके के गांव 25 A का बताया जा रहा है जहां पर शुक्रवार को हादसे के दौरान गुरजंट सिंह की मौत हो गई मृतक के बेटे मनमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बाइक को लेकर बाजार गए थे परंतु बहुत देर तक घर पर वापस नहीं लौटे घरवालों को चिंता हुई तो उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की परंतु उनसे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया कुछ समय बाद उन्हें फोन पर हादसे की सूचना प्राप्त हुई और वह सभी अस्पताल पहुंचे Bike collided with pole
1 thought on “खंबे से टकराई बाइक एक की मौत \ Bike collided with pole, one killed”