गोली मारकर सरपंच की हत्या Sarpanch shot dead in Hariyana,Jeend

गोली मारकर सरपंच की हत्या करने का सनसनीखेज मामला हरियाणा से सामने आया है।

जींद के उचाना स्थित  ग्राम पंचायत क़ाबरछा के सरपंच मनीष की हत्या कर दी गई है।

घटना लगभग आज गुरुवार सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड को गांव के ही रहने वाले 2 बदमाशों ने अंजाम दिया है।

गोली मारकर सरपंच की हत्या Sarpanch shot dead in Hariyana,Jeend

दोनों बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गए, प्राथमिक तौर पर सरपंच मनीष की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश को मुख्य वजह माना जा रहा है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स द्वारा हर तरफ नाकाबंदी करते हुए आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

घटनाक्रम- हत्याकांड के वक्त सरपंच मनीष अपने ऑफिस में बैठा था, लगभग 8बजे आए दो युवकों ने मनीष पर गोलियां दाग दी, जिसमें से दो गोलियां मनीष के सिर में एक कमर पर व एक हाथ में लगी।

गोली मारकर सरपंच की हत्या Sarpanch shot dead in Hariyana,Jeend

गोलियां चलने से हुए धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिवार के सदस्य पहुंचे तो हवा में फायर हवा में हथियार लहराते हुए दोनों बदमाश भाग निकले सरपंच मनीष को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन कुछ समय बाद सरपंच ने मनीष ने दम तोड़ दिया सरपंच की हत्या के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है मौके पर पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है।

गोली मारकर सरपंच की हत्या Sarpanch shot dead in Hariyana,Jeend

2 thoughts on “गोली मारकर सरपंच की हत्या Sarpanch shot dead in Hariyana,Jeend”

Leave a Comment

error: Content is protected !!