अवधेश राय हत्याकांड में क्या आज मुख्तार अंसारी को मिल पाएगी सजा या मिलेगी राहत ? \Will Mukhtar Ansari get punishment or relief in the Awadhesh Rai murder case today?
अवधेश राय हत्याकांड में क्या आज मुख्तार अंसारी को मिल पाएगी सजा या मिलेगी राहत ? \Will Mukhtar Ansari get punishment or relief in the Awadhesh Rai murder case today? मुख्तार अंसारी पर लगभग 32 सालों से लंबित अवधेश राय हत्याकांड में आज भी हो सकता है फैसला अदालत के सभी पक्षों की बहस हो चुकी है गवाहों का बयान 32 साल पहले हुई हत्याकांड के मामले में मुख्तार समेत पांच के खिलाफ आरोप तय किया गया था

1.सूत्रों के मुताबिक खबर-
अंसारी समेत पांचला प्रथम मुकदमा दर्ज कर 32 सालों की लंबी भागदौड़ के पश्चात आज कोर्ट में फैसला आ सकता है अवैध अंसारी हत्याकांड का फैसला 5 जून को आ सकता है इससे प्रकरण में अभियोजन और बचाव का पक्ष 12 गवाहों का बयान और अंतिम बहस पूरी हो चुकी है वाद विवाद में लगभग 32 साल का समय लग चुका है परंतु फैसला अभी तक नहीं हुआ है
वही की प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत में फैसले के लिए आज 5 जून की तिथि मुकर्रर की थी इसकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए अश्विनी गौतम की अदालत में लंबित मुकदमे में पिछली सुनवाई पर मुख्य आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी श्री नाथ त्रिपाठी ने 41 प्रश्नों की अपनी पिक भाई को देखकर गवाही तारों द्वारा दी गई घटना के समय की जानकारी को लेकर वाद विवाद किया था उस पर प्रशिक्षण लगाया
2. मुख्तार अंसारी की अपील-
बांद्रा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के जरिए प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है क्योंकि 19 मई को जेल में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज अदालत को देने का भी आग्रह किया गया है पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी ने यह भी कहा है कि अब यह जेल मेरे लिए अब सुरक्षित नहीं है
मुख्तार अंसारी व उनके साथियों पर आरोप है कि 1991 के पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय के घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में मुख्तार अंसारी पूर्व विधायक अब्दुल कलाम भीम सिंह कमलेश सिंह राकेश न्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था और इस पर कोर्ट के द्वारा जल्द फैसला आ सकता ह Mukhtar Ansari get punishment or relief in the Awadhesh Rai murder
8 thoughts on “अवधेश राय हत्याकांड में क्या आज मुख्तार अंसारी को मिल पाएगी सजा या मिलेगी राहत ? \Will Mukhtar Ansari get punishment or relief in the Awadhesh Rai murder case today?”