MAXLIVENEWS.COM
छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में जाने वाले युवक-युवतियां नहीं कर पाएंगे दर्शन \ Youths who go to the temple wearing short clothes – tricks will not be able to see
राजस्थान में स्थित उदयपुर का ऐतिहासिक मंदिर जगदीश मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने पर श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी है मंदिर कमेटी की बात माने तो उन्होंने शॉर्ट टीशर्ट, बरमुंडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट जैसे कपड़ों पर मंदिर पर पहन के जाने पर रोक लगा दी है मंदिर की इसके बारे में अपनी राय है
जगदीश मंदिर उदयपुर –
उदयपुर में स्थित भगवान श्री जगदीश का मंदिर 400 साल पुराना है इस मंदिर का निर्माण 1651 में हुआ था जगदीश मंदिर का निर्माण मेवाड़ के महाराणा जगत सिंह के द्वारा करवाया गया था उदयपुर सिटी पैलेस से यह मंदिर मात्र 200 मीटर दूर है मंदिर के अंदर भगवान विष्णु के रूप भगवान जगदीश की मूर्ति स्थापित की गई है इस मंदिर के अंदर स्थापत्य कला का एक बहुत ही गजब नजारा देखने को मिलता है यह मंदिर टूरिस्ट का एक आकर्षक केंद्र है 1736 के अंदर मुगल शासक औरंगजेब की सेना ने मंदिर का बाहरी सा तोड़ दिया था जिसको दुबारा बनाया गया मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल पर लगभग 50 खंभे हैं मंदिर की ऊंचाई करीब 125 फीट है Youths who go to the temple wearing short clothes
छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश वर्जित-
मंदिर के अंदर पिछले चार-पांच दिन पहले लगाए गए पोस्टर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं पोस्टर में लिखा गया है कि सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शॉर्ट टीशर्ट, शॉर्ट जींस, मिनी स्कर्ट, और नाइट सूट पहनकर आने पर पाबंदी है इस नियम का सभी पालन करें अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा Youths who go to the temple wearing short clothes

कपड़ों पर प्रतिबंध संस्कृति को बचाने के लिए-
श्री जगदीश मंदिर के पुजारी विनोद की बात माने तो मंदिर के अंदर छोटे कपड़े पहन कर नहीं आने की अपील की गई है अगर कोई छोटे कपड़े पहन कर आ भी जाता है तो उसे प्रवेश वर्जित नहीं किया जाएगा ऐसे पोस्टर और बैनर हिंदू संस्कृति की जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाए गए थे जिसका पालन सभी करने लगे और समाज में एक अच्छा सुधार हो सके
छोटे कपड़े पहन के आने वालों के लिए होगा चेंजिंग रूम-
खबर के अनुसार पता लगा है कि जो लड़के या लड़कियां छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करना चाहते हैं उनके लिए मंदिर के गेट के बाहर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे इन चेंजिंग रूम के अंदर लड़कों के लिए कुर्ता पजामा और महिलाओं के लिए फुल स्लीव कपड़े रखे जाएंगे जिसका उपयोग वह मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए कर सकते हैं मंदिर के पदाधिकारी अभी इस बात पर खुलकर अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं
आपकी मंदिर के इस नियम पर क्या राय रखते हैं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं आपको क्या लगता है कि क्या मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर जाने वालों के लिए प्रवेश वर्जित होना चाहिए क्या यह मंदिर परिसर की मनमानी है आपकी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं Youths who go to the temple wearing short clothes
1 thought on “छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में जाने वाले युवक-युवतियां नहीं कर पाएंगे दर्शन \ Youths who go to the temple wearing short clothes – tricks will not be able to see ”