पिस्तौल की नोक पर लड़की को घर से उठाने की कोशिश Attempted to pikup the girl from the house at gunpoint

पुरुषोत्तम दत्त @क्राइम डेस्क

जबरदस्ती घर में घुसकर पिस्तौल के दम पर  लड़की को अपहरण करने की कोशिश सहित कई तरह के गंभीर आरोपों में पुलिस थाना रावतसर में मुकदमा दर्ज हुआ है।
रावतसर पुलिस थाना में एक लड़की के परिजन ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कुम्हारवाली ढाणी रावतसर का रहने वाला एक बदमाश मोहम्मद इशाक काफी समय से लड़की का पिछा कर रहा है और उसे डरा धमकाकर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।

पिस्तौल की नोक पर लड़की को घर से उठाने की कोशिश Attempted to pikup the girl from the house at gunpoint

मोहम्मद इशाक एमआई ग्रुप नाम से एक गैंग चलाता है, तथा अफीम तस्करी सहित कई तरह के गंभीर मामलों मे जेल भी जा चुका है। सोमवार की रात को अचानक एक युवक  हमारे घर की दीवार फांद करें घर में घुसा और गेट खोल दिया, गेट खुलते ही इशाक मोटरसाइकिल लेकर आंगन में घुसा आया और लड़की के साथ गलत हरकते करने लगा,घर पर मौजूद सदस्यों के बीच बचाव करने पर इशाक और उसके साथ आये लड़के ने घर में मौजूद सदस्यों व लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी और पिस्तौल तानते हुए लड़की का हाथ पकड़ कर मारपीट करते हुए घर से बाहर खींच कर ले जाने लगा।

पिस्तौल की नोक पर लड़की को घर से उठाने की कोशिश Attempted to pikup the girl from the house at gunpoint

हु हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ बढ़ती देख कर धमकी देते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए व गले मे पहनी हुई एक चेन भी झपटकर ले गए। पुलिस ने धारा 458 327 382 323 341 354 354 34 आईपीसी 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

video ON TV

1 thought on “पिस्तौल की नोक पर लड़की को घर से उठाने की कोशिश Attempted to pikup the girl from the house at gunpoint”

Leave a Comment

error: Content is protected !!