हादसे में युवक की मौत दंपत्ति घायल \ Youth killed in accident, couple injured

MAXLIVENEWS.COM

हादसे में युवक की मौत दंपत्ति घायल \ Youth killed in accident, couple injured

हनुमानगढ़ जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है रविवार को 1 दिन में ही 2  एक्सीडेंट हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई

रविवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पति-पत्नी के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पहली घटना पल्लू के पास एक कार और ट्रक में टक्कर की है जिसमें कार सवार हनुमानगढ़ निवासी दंपत्ति 62 वर्षीय  सुशील पुत्र कृष्ण सोनी व  शकुंतला पत्नी सुशील घायल हो गए  जिन्हें CHC रावतसर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां पर  प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। इस मामले के बारे में पल्लु पुलिस थाना में अभी तक कोई सूचना नहीं है । Youth killed in accident

दूसरी घटना रावतसर पुलिस थाना के न्योलखि की है जन्हा पर बीती रात को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर जाने से बाइक चालक 25 वर्षीय मांगीलाल पुत्र श्रवण नायक की मौत हो गई, रावतसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Youth killed in accident

youtube –

Leave a Comment

error: Content is protected !!