MAXLIVENEWS.COM
50 लोगों पर ST-SC एक्ट में केस दर्ज \ Case registered against 50 people ST – SC Act
रावतसर पुलिस थाना में 50 लोगों पर मारपीट करने के मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर निवासी पीड़ित संदीप पुत्र जसवंत सिंह मजहबी सिख ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने साथी अर्जुन पुत्र किशोर सांसी निवासी डबावाली व रवि कुमार पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी बठिंडा और 17 वेटर काम का काम करने के लिए 23 जून 2023 को भेरूसरी आये हुए थे Case registered against 50 people
जहां पर भेरूसरी निवासी पवन पूनिया पुत्र जगदीश पूनिया और उसके परिवार के 50 सदस्यों ने प्रार्थी व उसके वेटरों पर हमला करते हुए बेरहमी से मारपीट की व जाती सूचक गालियां निकाली, SP आफिस से प्राप्त आदेशो के बाद रावतसर पुलिस ने 323,341 व SC – ST एक्ट में एक नामजद सहित 50 लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच DYSP पूनम चौहान को सौप दी है। Case registered against 50 people
YOUTUBE –