Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया 

Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया 

05  JUN 2023

RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM

Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया   धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए ऐसे शख्स हैं जिन्होंने श्री बालाजी महाराज की कृपा से आज देश में सबसे बड़े नाम के रूप में सामने आ रहे हैं उन्होंने पूरे समूह हुए भयानक रेल हादसे में अपना दुख जताया और उन्होंने 2 मिनट का मौन भी रखा रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कुछ अनोखी बातें  भी बताएं 

Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया 
Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया

1.क्या बागेश्वर धाम सरकार रोक सकते थे उड़ीसा रेल हादसा- 

किसी रिपोर्टर ने जब उनसे यह सवाल किया तो उन्होंने बताया कि हम देश की सलामती तथा देश के उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात श्री बालाजी सरकार से अपनी प्रार्थना करते रहते हैं हमें पवन की गति से पता लगता है कि देश में आगे क्या होने वाला है और क्या हो सकता है उसी के साथ साथ हादसे का पता चलना मैं हादसा होना हुए हादसे के बारे में बताना एक अलग विषय है और हादसे को रोकना एक  अलग विषय है

2.क्या बागेश्वर धाम सरकार के पास शक्तियां है- 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाते हैं उनके पास आज के समय में सबसे बड़ा प्रश्न उठ के आता है कि क्या उनके पास दिव्य शक्तियां है कैसे वह सभी की बातों का पता लगाते हैं तो उसके बारे में उन्होंने कहा कि हम कोई दिव्य पुरुष नहीं है हमारे पूज्य श्री सन्यासी बाबा दादा गुरु जी की असीम कृपा से हमें सामने बैठे व्यक्ति के सभी प्रश्नों का उत्तर मिलता है और वह हम एक पश्चिम में लिख देते हैं और उस व्यक्ति की समझता नहीं हो सकती कि वह उसे लिखे पर्चे से ऊपर कुछ भी लिख पाए या कुछ भी बोल सकें हमारे पूज्य सन्यासी बाबा बागेश्वर धाम की सख्ती के कारण हम उसके जो दुख दर्द होते हैं उसको समझने में सहायता मिलती है

3.बागेश्वर धाम सरकार ने कहा हमारे पास वैज्ञानिक भी आते हैं- 

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे भूवैज्ञानिक तथा वैज्ञानिक भी आते रहते हैं जो कि अकेले में आते हैं और हम से देश के लिए कुछ ऐसी गोपनीय बातें बोलते हैं जिनका जवाब हम उनको देते भी हैं तथा हम उनकी हर संभव मदद भी करते हैं तथा वह अपनी सामाजिक जीवन में परिवार की सुख शांति के बारे में भी प्रसन्न करते हैं जिनको हम श्री बालाजी महाराज की प्रेरणा से जो हमें पता लगता है वह हम उनको बता देते हैं Dhirendra Krishna shastri

1 thought on “Dhirendra Krishna shastri उड़ीसा रेल हादसे पर दुख जताया ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!