महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा 26 लोगों की मौत \ Horrific bus accident in Maharashtra, 26 people died

MAXLIVENEWS.COM

महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा 26 लोगों की मौत \ Horrific bus accident in Maharashtra, 26 people died

महाराष्ट्र से एक बहुत ही बुरी खबर आ रही है महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को देर आप बहुत ही बड़ा बस हादसा हुआ बताया जा रहा है कि बस नागपुर से पुणे जा रही थी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसके कारण बस में आग लग गई बस में कुल 34 लोग सवार थे जिसके कारण 26 लोगों की वहीं पर जलने से मौत हो गई इन 26 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल थे Horrific bus accident in Maharashtra

8 लोगों को बस की खिड़कियां तोड़ कर बाहर निकाल दिया गया बताया जा रहा है कि यह हादसा करीब रात 1:30 पर हुआ बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास स्थित पिंपलखुटा के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है

 बुलढाणा के एसपी  सुनील कड़ासेन ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में बस के ड्राइवर की जान बच गई है ड्राइवर ने बताया कि बस  हादसे का शिकार बस का टायर फटने के कारण हुई बस के पलटने के बाद बस में भीषण आग लग गई बस में लगभग 34 लोग सवार थे जिसमें से ज्यादातर लोगों की जलने के कारण मौत हो गई

 महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने ने जानकारी देते हुए कहा कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है बस के पलटने के बाद बस के शीशे से नीचे गिर गए जिसके कारण बस में सफर कर रही यात्री बस से बाहर आ नहीं पाए जिसके कारण उनकी जलने से मौत हो गई Horrific bus accident in Maharashtra

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के पलटने पर बस का डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और डीजल सड़क पर बिखर गया और  आग ने पूरी बस को अपने काबू में कर लिया

महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा 26 लोगों की मौत \ Horrific bus accident in Maharashtra, 26 people died
महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा 26 लोगों की मौत \ Horrific bus accident in Maharashtra, 26 people died

बुलढाणा के जिला कलेक्टर  कहां की बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हुई है शवों की पहचान करवाई जा रही है और शवों का डीएनए टेस्ट करवा कर उनके परिजनों को सौंपा जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया-

महाराष्ट्र में हुए भीषण बस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो ₹2 lakh तथा घायलों को ₹50000 की सहायता देने की घोषणा की है

 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ऐलान-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना पर दुख जताया सीएम आवास की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि बुलढाणा में हुए बस हादसे के मृतकों के परिजनों को ₹5lakh की अनुग्रह राशि और घायलों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त इलाज करवाया जाएगा तथा एकनाथ शिंदे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज राज्य सरकार द्वारा करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि हम प्रशासन के संपर्क में है और हर तरीके की मदद प्रशासन को दी जाएगी Horrific bus accident in Maharashtra

1 thought on “महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा 26 लोगों की मौत \ Horrific bus accident in Maharashtra, 26 people died”

Leave a Comment

error: Content is protected !!